भोपाल। राजधानी के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में छात्र पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई. जिससे गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए और कुलपति के इस्तीफे की मांग करने लगे.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के संजय गांधी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का आरोप है कि उन्हें कई दिनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत वह कई बार कुलपति से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते छात्र नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर 4 छात्रों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद छात्रों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
हालांकि भारी संख्या में छात्रों के जमा होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी छात्रों को मनाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरना जारी रहेगा.