भोपाल। गणतंत्र दिवस 2022 (republic day 2022 award) पर जिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वीरता पदक और प्रशंसा पदक दिए जाएंगे उनके नाम की घोषणा कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि (police medal announce mp got 23 medel) इसमें 3 पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड, चार पुलिस अधिकारियों को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार और 16 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
इन्हें मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
ड्यूटी के दौरान साहस का प्रदर्शन करने वाले 3 पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इन अधिकारियों के नाम हैं.
- हिम्मत सिंह, एसआई
- वैशाखु लाल, हेड कांस्टेबल
- तरुण नायक,कमांडेंट
इन्हें दिया जाएगा राष्ट्रपति पुरस्कार
- एडीजी ईओडब्ल्यू डॉ. रवि कुमार गुप्ता
- सुभाष सिंह डीएसपी, पुलिस रेडियो
- निरंजन कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर ,डीजीपी स्टेनो
- लल्लूराम त्यागी, हेड कॉंस्टेबल, सीआईडी
ये अधिकारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
- हरिनारायण चारी, पुलिस कमिश्वर इंदौर , अनुराग, आईजी, सीआईडी, अमित सांधी, एसपी ग्वालियर , पल्लवी त्रिवेदी, एआईजी, ईओडब्ल्यू
सुनील जैव, इंस्पेक्टर, स्टेनो, आईजी, इंदौर, सूर्यकांत अवस्थी, डीएसपी, लोकायुक्त, भोपाल, धैर्यशील ऐवले, इंस्पेक्टर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर , सुरेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर, रेडियो, डॉ. दिवेश जोशी, इंस्पेक्टर, ईओडब्ल्यू, वीरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर, लोकायुक्त, भोपाल, हिरेंन्द्र कुमार चंद्रयान, सब इंस्पेक्टर, सेवाराम मैथिल, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, मुरारी शुक्ला, कांस्टेबल, ईओडब्ल्यू, प्रेम लाल तिवारी, कांस्टेबल, ईओडब्ल्यू, राम प्रताप पटेल, डिप्टी कमांडेंट, 23 वीं बटालियन, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, पीएचक्यू