ETV Bharat / city

Brahman Community Warn BJP चुनाव से पहले बीजेपी के लिए माई का लाल पार्ट 2 न बन जाए प्रीतम लोधी का बयान, ब्राम्हण समाज ने दी चेतावनी ब्राम्हण समाज अड़ा प्रीतम लोधी का निष्कासन चाहिए

बीजेपी ने प्रीमत लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, लेकिन क्या इससे लोधी की ब्राम्हणों को लेकर दी गई टिप्पणी की आंच ठंडी पड़ जाएगी. प्रीतम लोधी की माफी और सफाईनामे से इस मामले पर आसानी से पूर्ण विराम लग जाएगा. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. प्रीतम लोधी की अपमानजनक टिप्पणी अब ब्राम्हण समाज के सम्मान का सवाल बन चुका है. जिसे लेकर समाज के लोग सरकार को चेतावनी भी दे चुके हैं. जानकार बताते हैं कि यह विवादित टिप्पणी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए माई का लाल पार्ट 2 न साबित हो जाए. pritam lodhi statement ,Brahman Community Warn BJP

pritam lodhi expelled from bjp
प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:24 PM IST

भोपाल। बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी की ब्राम्हणों को लेकर दी गई टिप्पणी की आंच क्या जल्दी ठंडी पड़ जाएगी. क्या पार्टी का नोटिस, प्रीतम लोधी की माफी और सफाईनामें के बाद मामले पर आसानी से पूर्ण विराम लग जाएगा.ब्राह्मण समाज की नाराजगी, Brahman Community Warn BJP सड़कों पर होता विरोध और प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग pritam lodhi statement अब ब्राम्हण समाज के सम्मान का सवाल बन चुका है. प्रीतम लोधी के बीजेपी से निष्कासन और उन पर रासुका लगाए जाने पर अड़े ब्राम्हण समाज ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2018 की तरह 2023 में एक बार फिर बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा. तो क्या मान लिया जाए कि बीजेपी और शिवराज के लिए 'माई का लाल' पार्ट टू की ज़मीन तैयार होने लगी है.

pritam lodhi expelled from bjp
प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज

विरोध देख लोधी बोले, ब्राम्हण तो देवता हैं: प्रीतम लोधी के ब्रहाम्ण समाज को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. पार्टी अध्यक्ष ने उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा. प्रीतम लोधी बगैर समय गंवाए भोपाल पहुंचे और संगठन को स्पष्टीकरण भी दिया और लिखित में ब्राम्हण समाज से माफी मांगी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान के टुकड़ों को जोड़कर ऐसा बना दिया गया है जिसकी वजह से विवाद की स्थिति बनी है. अब प्रीतम लोधी ब्राह्मण वर्ग को देवतातुल्य बता रहे हैं और गुहार लगा रहे हैं कि ब्राम्हण समाज बड़ा दिल दिखाकर उन्हें क्षमा कर दे.

pritam lodhi expelled from bjp
प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज
गुस्साए ब्राम्हणों की चेतावनी, 2023 में देखें असर: प्रीतम लोधी के बयान से पूरे प्रदेश में ब्राम्हण समाज में नाराज़गी है. प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से समाज के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रीतम लोधी के स्पष्टीकरण और माफी के बावजूद समाज संतुष्ट नही दिखाई दे रहा है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज की मांग है कि बीजेपी प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित करे और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा का कहना है कि 'यूं तो बीजेपी की सरकार में अपराधियों पर बुलडोजर चल जाते हैं. पार्टी के जिस नेता पर 37 मामले चल रहे हो उस पर कार्रवाई कब होगी. बीजेपी सबसे पहले लोधी को पार्टी से निष्कासित करे और रासुका के तहत उन पर मामला दर्ज हो ये हमारी मांग है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देने वाले अंदाज में कहते हैं कि बीजेपी समझ ले कि 2018 में ब्राम्हणों की नाराज़गी ने जो असर दिखाया था कुछ वैसी ही तस्वीर 2023 में भी बन सकती है.

ब्राह्मणों ने किया लोधी का बायकॉट: कई ब्राम्हण संगठनों ने ये निर्णय भी लिया है कि प्रीतम लोधी ने धर्म का प्रचार करने वाले ब्राम्हणों और कथा वाचकों को लेकर जो टिप्पणी की है उसके विरोधस्वरुप अब कोई उनके घर पूजा पाठ के लिए नहीं जाएगा. संगठन की ओर से प्रदेश भर के ब्राम्हणों से ये अपील की गई है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के प्रमुख पुष्पेन्द्र मिश्रा का कहना है कि जो ब्राम्हण देवता का इतना अपमान करे, ऐसी घृणित विचारधारा के व्यक्ति के यहां कोई भी ब्राम्हण पूजा पाठ नहीं कराएगा.

लोधी का बयान क्या माई का लाल पार्ट 2: तस्वीर एक दम साफ है. चुनावी साल से कुछ दिन पहले ही ब्राम्हण वोटर को नाराज करना क्या बीजेपी के लिए एक बार फिर सियासी मात की पटकथा लिखेगा. मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों की नाराजगी कहां कितना असर दिखा सकती है. इस पर गौर करना जरूरी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह के दिए गए एक बयान 'माई का लाल' का असर ग्वालियर चंबल में बीजेपी देख चुकी है.
- बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने की वजह बना था ग्वालियर चंबल, प्रीतम लोधी भी इसी इलाके से आते हैं.
- यहां की 34 सीटों में से कुल सात विधानसभा सीटों पर सिमट गई थी बीजेपी और कांग्रेस ने 26 सीटों के साथ यहां बड़ी जीत हासिल की थी.
- इलाके में 28 फीसदी सवर्ण आबादी की नाराज़गी ने 'माई के लाल' का ये नतीजा दिया था.
- ऐसे में इस बार ब्राम्हण की नाराज़गी को कम इसलिए नहीं आंका जा सकता है. केवल ग्वलियर चंबल ही नहीं विंध्य में भी 29 फीसदी सवर्ण आबादी है.
- ब्राम्हण वोटर भी बहुतायत में हैं महाकौशल में भी सवर्ण आबादी 22 फीसदी के करीब है.

पार्टी ने प्रीतम लोधी को भले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, लेकिन ब्राह्मण समाज की दो और मांग हैं. जिसमें लोधी की गिरफ्तार और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर बीजेपी समय रहते लोधी प्रकरण को अगर नहीं संभाल पाई तो आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में ब्राह्मणों की नाराजगी उसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

भोपाल। बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी की ब्राम्हणों को लेकर दी गई टिप्पणी की आंच क्या जल्दी ठंडी पड़ जाएगी. क्या पार्टी का नोटिस, प्रीतम लोधी की माफी और सफाईनामें के बाद मामले पर आसानी से पूर्ण विराम लग जाएगा.ब्राह्मण समाज की नाराजगी, Brahman Community Warn BJP सड़कों पर होता विरोध और प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग pritam lodhi statement अब ब्राम्हण समाज के सम्मान का सवाल बन चुका है. प्रीतम लोधी के बीजेपी से निष्कासन और उन पर रासुका लगाए जाने पर अड़े ब्राम्हण समाज ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2018 की तरह 2023 में एक बार फिर बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा. तो क्या मान लिया जाए कि बीजेपी और शिवराज के लिए 'माई का लाल' पार्ट टू की ज़मीन तैयार होने लगी है.

pritam lodhi expelled from bjp
प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज

विरोध देख लोधी बोले, ब्राम्हण तो देवता हैं: प्रीतम लोधी के ब्रहाम्ण समाज को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. पार्टी अध्यक्ष ने उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा. प्रीतम लोधी बगैर समय गंवाए भोपाल पहुंचे और संगठन को स्पष्टीकरण भी दिया और लिखित में ब्राम्हण समाज से माफी मांगी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान के टुकड़ों को जोड़कर ऐसा बना दिया गया है जिसकी वजह से विवाद की स्थिति बनी है. अब प्रीतम लोधी ब्राह्मण वर्ग को देवतातुल्य बता रहे हैं और गुहार लगा रहे हैं कि ब्राम्हण समाज बड़ा दिल दिखाकर उन्हें क्षमा कर दे.

pritam lodhi expelled from bjp
प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज
गुस्साए ब्राम्हणों की चेतावनी, 2023 में देखें असर: प्रीतम लोधी के बयान से पूरे प्रदेश में ब्राम्हण समाज में नाराज़गी है. प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से समाज के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रीतम लोधी के स्पष्टीकरण और माफी के बावजूद समाज संतुष्ट नही दिखाई दे रहा है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज की मांग है कि बीजेपी प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित करे और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा का कहना है कि 'यूं तो बीजेपी की सरकार में अपराधियों पर बुलडोजर चल जाते हैं. पार्टी के जिस नेता पर 37 मामले चल रहे हो उस पर कार्रवाई कब होगी. बीजेपी सबसे पहले लोधी को पार्टी से निष्कासित करे और रासुका के तहत उन पर मामला दर्ज हो ये हमारी मांग है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देने वाले अंदाज में कहते हैं कि बीजेपी समझ ले कि 2018 में ब्राम्हणों की नाराज़गी ने जो असर दिखाया था कुछ वैसी ही तस्वीर 2023 में भी बन सकती है.

ब्राह्मणों ने किया लोधी का बायकॉट: कई ब्राम्हण संगठनों ने ये निर्णय भी लिया है कि प्रीतम लोधी ने धर्म का प्रचार करने वाले ब्राम्हणों और कथा वाचकों को लेकर जो टिप्पणी की है उसके विरोधस्वरुप अब कोई उनके घर पूजा पाठ के लिए नहीं जाएगा. संगठन की ओर से प्रदेश भर के ब्राम्हणों से ये अपील की गई है. अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के प्रमुख पुष्पेन्द्र मिश्रा का कहना है कि जो ब्राम्हण देवता का इतना अपमान करे, ऐसी घृणित विचारधारा के व्यक्ति के यहां कोई भी ब्राम्हण पूजा पाठ नहीं कराएगा.

लोधी का बयान क्या माई का लाल पार्ट 2: तस्वीर एक दम साफ है. चुनावी साल से कुछ दिन पहले ही ब्राम्हण वोटर को नाराज करना क्या बीजेपी के लिए एक बार फिर सियासी मात की पटकथा लिखेगा. मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों की नाराजगी कहां कितना असर दिखा सकती है. इस पर गौर करना जरूरी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह के दिए गए एक बयान 'माई का लाल' का असर ग्वालियर चंबल में बीजेपी देख चुकी है.
- बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने की वजह बना था ग्वालियर चंबल, प्रीतम लोधी भी इसी इलाके से आते हैं.
- यहां की 34 सीटों में से कुल सात विधानसभा सीटों पर सिमट गई थी बीजेपी और कांग्रेस ने 26 सीटों के साथ यहां बड़ी जीत हासिल की थी.
- इलाके में 28 फीसदी सवर्ण आबादी की नाराज़गी ने 'माई के लाल' का ये नतीजा दिया था.
- ऐसे में इस बार ब्राम्हण की नाराज़गी को कम इसलिए नहीं आंका जा सकता है. केवल ग्वलियर चंबल ही नहीं विंध्य में भी 29 फीसदी सवर्ण आबादी है.
- ब्राम्हण वोटर भी बहुतायत में हैं महाकौशल में भी सवर्ण आबादी 22 फीसदी के करीब है.

पार्टी ने प्रीतम लोधी को भले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, लेकिन ब्राह्मण समाज की दो और मांग हैं. जिसमें लोधी की गिरफ्तार और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर बीजेपी समय रहते लोधी प्रकरण को अगर नहीं संभाल पाई तो आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में ब्राह्मणों की नाराजगी उसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.