ETV Bharat / city

President Election 2022:राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस', यशवंत सिन्हा का आरोप-निष्पक्ष चुनाव से डरता है विपक्ष - यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

देश में राष्ट्रपति का चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है, इससे पहले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंचे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है. उनकी इसकी शिकायत करने की बात करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के नतीजे से डरती है. (President Election 2022) (Yashwant Sinha bhopal visit)

President Election 2022 Yashwant Sinha bhopal visit
यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 8:30 PM IST

भोपाल। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग है, इसके पहले विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंचे, जहां वे प्रदेश के सांसदों-विधायकों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की. सिन्हा ने आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में भी ऑपरेशन लोटस चला रही है. (President Election 2022) (Yashwant Sinha bhopal visit)

यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के परिणाम से डरती है भाजपा: कांग्रेस विधायकों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, "मैंने आज सुबह प्रदेश के एक प्रमुख अखबार में छपी खबर को शीर्षक के साथ पढ़ा - 'कांग्रेस के 28 आदिवासी विधायकों पर भाजपा की नजर, क्रॉस वोटिंग की तैयारी'. मैंने विश्वसनीय स्रोतों से यह भी सुना है कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए गैर-भाजपा विधायकों को बड़ी रकम की पेशकश की जा रही है. इसका स्पष्ट अर्थ है कि गणतंत्र के सर्वोच्च पद के चुनाव में भी अब 'ऑपरेशन लोटस' लागू किया जा रहा है, भाजपा एक स्वतंत्र और निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से डर गई है."

यशवंत सिन्हा सुनाई दे रही खतरे की घंटी: राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने चुनाव आयोग और राज्य सभा के महासचिव जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं, से सत्तारूढ़ दल की कथित भ्रष्टाचार प्रथाओं की जांच करने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन कमल' का सही नाम 'ऑपरेशन मल' (गंदगी) है, क्योंकि यह सत्ताधारी दल द्वारा गंदे राजनीतिक भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. ना केवल मध्य प्रदेश बल्कि भाजपा ने इसका इस्तेमाल कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और हाल ही में महाराष्ट्र में विपक्षी सरकारों को हटाने के लिए किया है. इस सब से मुझे भारत में लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी सुनाई देती है."

Yashwant Sinha slams BJP
यशवंत सिन्हा का भोपाल दौरा

President Election 2022: कमलनाथ का बड़ा बयान- "राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए हमारे विधायक को 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया"

राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकीं हैं, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा. इससे पहले भाजपा से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भोपाल आएंगी, उनके साथ सभी विधायकों की बैठक भी आयोजित की गई है. इसी के चलते संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा 14 जुलाई को वोट मांगने भोपाल पहुंचे हैं. इसके अलावा कड़ी सुरक्षा के बीच 13 जुलाई को बैलेट बॉक्स भोपाल पहुंच चुके हैं, मतदान के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव स्वयं बैलेट बॉक्स लेकर दिल्ली जाएंगे. बता दें कि विधायकों को मतदान के लिए चुनाव आयोग विशेष कलम (पेन) उपलब्ध कराएगा. इस चुनाव में नोटा जैसा कोई विकल्प नहीं रहता.

भोपाल। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग है, इसके पहले विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंचे, जहां वे प्रदेश के सांसदों-विधायकों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की. सिन्हा ने आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में भी ऑपरेशन लोटस चला रही है. (President Election 2022) (Yashwant Sinha bhopal visit)

यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के परिणाम से डरती है भाजपा: कांग्रेस विधायकों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, "मैंने आज सुबह प्रदेश के एक प्रमुख अखबार में छपी खबर को शीर्षक के साथ पढ़ा - 'कांग्रेस के 28 आदिवासी विधायकों पर भाजपा की नजर, क्रॉस वोटिंग की तैयारी'. मैंने विश्वसनीय स्रोतों से यह भी सुना है कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए गैर-भाजपा विधायकों को बड़ी रकम की पेशकश की जा रही है. इसका स्पष्ट अर्थ है कि गणतंत्र के सर्वोच्च पद के चुनाव में भी अब 'ऑपरेशन लोटस' लागू किया जा रहा है, भाजपा एक स्वतंत्र और निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से डर गई है."

यशवंत सिन्हा सुनाई दे रही खतरे की घंटी: राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने चुनाव आयोग और राज्य सभा के महासचिव जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं, से सत्तारूढ़ दल की कथित भ्रष्टाचार प्रथाओं की जांच करने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन कमल' का सही नाम 'ऑपरेशन मल' (गंदगी) है, क्योंकि यह सत्ताधारी दल द्वारा गंदे राजनीतिक भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. ना केवल मध्य प्रदेश बल्कि भाजपा ने इसका इस्तेमाल कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और हाल ही में महाराष्ट्र में विपक्षी सरकारों को हटाने के लिए किया है. इस सब से मुझे भारत में लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी सुनाई देती है."

Yashwant Sinha slams BJP
यशवंत सिन्हा का भोपाल दौरा

President Election 2022: कमलनाथ का बड़ा बयान- "राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए हमारे विधायक को 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया"

राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकीं हैं, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा. इससे पहले भाजपा से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भोपाल आएंगी, उनके साथ सभी विधायकों की बैठक भी आयोजित की गई है. इसी के चलते संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा 14 जुलाई को वोट मांगने भोपाल पहुंचे हैं. इसके अलावा कड़ी सुरक्षा के बीच 13 जुलाई को बैलेट बॉक्स भोपाल पहुंच चुके हैं, मतदान के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव स्वयं बैलेट बॉक्स लेकर दिल्ली जाएंगे. बता दें कि विधायकों को मतदान के लिए चुनाव आयोग विशेष कलम (पेन) उपलब्ध कराएगा. इस चुनाव में नोटा जैसा कोई विकल्प नहीं रहता.

Last Updated : Jul 14, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.