भोपाल। वायरल बीमारियों से बचने के लिए जेपी हॉस्पिटल की पूर्व में तैयारी कर चुका है. मौसम के बदलते ही सबसे ज्यादा खतरा संक्रमण से होने वाली बीमारियों का होता है. क्योंकि इसके कीटाणू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचते हैं और उसे भी बीमार कर देते है.
ऐसे में जरूरी होता है कि इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरती जाएं. बदलते मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभी से पूरी व्यवस्थाएं कर दी गयी है.
जेपी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनयूं खान ने बताया कि इस समय वायरल बीमारियों के ज्यादा केस जिला हॉस्पिटल में नहीं आये है. यदि मौसम के बदलाव होने पर ऐसे केस आते है तो हमारी पूरी तैयारी है. सारी दवाईयां और इंतज़ाम कर लिए गए है. साथ अतिरिक्त वॉर्ड भी तैयार कर लिए गए है, यदि केस आते हैं या उनमें बढ़ोतरी होती है, तो उन वार्डों को भी चालू कर दिया जाएगा.
पिछले कुछ दिनों से शहर में बारिश नहीं हो रही थी पर पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम के इसी बदलाव के कारण संक्रमण से होने वाली बीमारियों में इज़ाफ़ा होता है, जिनमें सावधानियां न रखने पर यह घातक बिमारियां हो सकती हैं.