भोपाल। राजधानी में पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं, शिवम मिश्रा नाम के युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई, पुलिस जहां इसे हादसा बताया तो वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
कल देर रात हुआ था एक्सिडेंट
बैरागढ़ चौराहे पर शिवम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद पुलिस शिवम और उसके दोस्त को लेकर थाने पहुंची. कुछ देर बाद पुलिस ने शिवम का मेडिकल चेकअप करवाया फिर थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि चेकअप कराने के कुछ देर बाद फिर शिवम ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस फिर शिवम को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
शिवम के परिवार का आरोप है कि शिवम की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, ना की किसी और कारण से. साथ ही परिवार का ये भी आरोप है कि शिवम जो सोना पहना हुआ था वह भी गायब है साथ ही 1 लाख रुपए भी गायब है. परिजनों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि शिवम का पोस्टमार्टम पुलिस बिना परिजनों को जानकारी दिए हुए करवा रही थी.
पुलिस ने दी सफाई
वहीं पुलिस का कहना है कि शिवम की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है लेकिन अभी वह किस कारण से हुई यह भी नहीं बता सकते. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा किसी और की मौत कैसे हुई. चोरी चुपके पोस्टमार्टम कराने पर पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है बकायदा पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा था वह जिस वक्त पोस्टमार्टम करवा करवाया जा रहा था उस वक्त शिवम पर दोस्त भी मौजूद था.
वहीं आईजी ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बैरागढ़ टीआई और चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.