भोपाल। पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इन सबके बीच बीजेपी के तमाम नेता पीएम मोदी की रक्षा और लंबी उम्र के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए भोपाल के गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
मोदी के लिए शिव की शरण में शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे विधि विधान के साथ पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया. वे दोपहर में गुफा मंदिर पहुंचे थे.वहीं प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में महामृत्युंजय का जाप किया. इतना ही नहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए जाप हो रहा है.(vd sharma prayers mahakaleshwar for pm modi)
कांग्रेस ने जानबूझकर ऐसा किया-शिवराज
भोपाल के लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर में पूजा और मंत्र का जाप करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाया कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को जानबूझ कर खतरे में डाला गया. पंजाब सरकार ने संघीय ढांचे को तार-तार कर दिया. राजनीतिक मतभेद ऐसा नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए.सीएम शिवराज ने कहा सीएम रहते मुझे भी 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पीएम की सुरक्षा को लेकर हमने कभी भी कोई समझौता नहीं किया. वह पीएम चाहे किसी भी पार्टी के रहे हों. कांग्रेस ने सोची समझी राजनीति के तहत ऐसा किया है.(shivraj worship gufa temple for pm modi )
सोनिया और राहुल को सदबुद्धि दे ईश्वर-शिवराज
उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में अलग-अलग मंदिरों में PM की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है. हम यह प्रार्थना भी कर रहे हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईश्वर को सद्बुद्धि दें कि वे ऐसी हरकत ना करें. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना करें. वे देश को संकट में डालने की कोशिश ना करें.
महाकालेश्वर में वीडी शर्मा ने की पीएम मोदी के लिए पूजा
उधर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महामृत्युंजय जाप करवाया. यज्ञ शाला में करीब 30 मिनट तक बैठकर पूजन किया. उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , सांसद अनिल फ़िरोजिया सहित बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे. वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में लापरवाही का मामला गंभीर है. पंजाब के मुख्यमंत्री को उन्होंने जिम्मेदार बताया.
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध प्राचीन और चमत्कारिक मां बगलामुखी मंदिर में भी भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए हवन अनुष्ठान किया गया.
सभास्थल खाली था, इसलिए मोदी जी ने रैली नहीं की-कांग्रेस
कांग्रेस ने इसे शिवराज और बीजेपी का ढोंग बताया. कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी जनता के सामने क्यों नहीं बताते कि वहां पर सीटे खाली थी. इसी वजह से वह वहां नहीं पहुंचे और सभा निरस्त कर दी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि महामृत्युंजय का जाप तब किया जाता है तब कोई बीमार हो और उसकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की जाती है. यह हैरानी की बात है कि बीजेपी प्रधानमंत्री को बीमार बता रही है. बीजेपी का यह प्रोपेगेंडा है जो कि जनता भी जान रही है. मोदी जी पर जब हमला ही नहीं हुआ तो कैसे बीजेपी कह रही है कि वह बाल-बाल बच गए.