भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाकर विरोध जताया. इस दौरान मप्र की राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर भीख मांगी. गले में अपनी एजुकेशन की डिग्री लटकाकर सड़कों पर उतरे युवाओं ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. (MP Youth Congress) (Youth Congress celebrated unemployment day) (PM Modi Birthday) ((Begging for employment in Bhopal))
भीख मांगकर जताया विरोध: बीजेपी जहां पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा संकल्प सप्ताह के रूप में मना रही है वहीं कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस मनाया. भोपाल में पीसीसी ऑफिस के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और आसपास मौजूद दुकानों पर भीख भी मांगी. (PM Modi Birthday) (Youth Congress celebrated unemployment day)
गले में डिग्री लटकाकर सड़को पर युवा: विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गले में अपनी डिग्री भी टांग रखी थी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी के राज में देश भर में करोड़ों नौकरियां चली गई हैं. सड़कों पर बेरोजगारों की भीड़ घूम रही है, लेकिन सरकार को बेरोजगार युवा दिखाई नहीं देते हैं. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कई बेरोजगार छात्र भी मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन डिग्री होने के बाद भी देश का पढ़ा-लिखा युवा बिना रोजगार के सड़कों पर है. (Begging for employment in Bhopal)