भोपाल। पेट्रोल डीजल के दामों में लगी आग और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रर्दशन में कई शहरों में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता भी सड़कों पर उतरे. भोपाल के न्यू मार्केट के सामने नानके पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करना कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया इस मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
एक्साइज ड्यूडी घटाए केंद्र
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित नानके पेट्रोल पम्प पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
- दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करना चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिले.
- उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
- एनडीए सरकार की याद दिलाते हुए दिग्गी ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए थी, जो अब बढ़कर 34 रुपए हो गई हैं.
- दिग्विजय सिंह ने कहा देश में तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है और मोदी सरकार अब महंगाई की सरकार हो गई है.
- दिग्विजय सिंह ने कहा कि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 25 रुपए कम कर तेल के भाव कम किए जा सकते हैं.
- जनता केंद्र का खेल समझ चुकी है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बंगाल चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए गए थे. लेकिन इसके बाद से ये लगातार बढ़ रहे हैं.
- उन्होंने केंद्र पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
भोपाल में दिग्विजय सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल के न्यू मार्केट के सामने नानके पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करना कांग्रेस नेताओं को महंगा पड़ गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. यहां पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत लगभग 30 लोगों पर मामला दर्ज किया. राजधानी भोपाल के अलावा कांग्रेसियों ने होशंगाबाद में जमकर प्रदर्शन किया.
आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को फिर बढ़ोतरी की गई. भोपाल में पेट्रोल 104.7 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹95.30 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि पावर पेट्रोल के दाम 107.75 पैसे तक पहुंच गए हैं. इसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस ने बनाया फांसी का फंदा
पेट्रोल डीजल सहित खाद्य तेल के बढ़ते दामो के विरोध में युवा कांग्रेस ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर फांसी का फंदा लगाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां पहुंचे.भूरिया ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग किसी तरह से कोरोना से बच गए है वो अब महंगाई की मार से मर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं की धारा 151 के तहत गिरफ्तारी की जिसके बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भी पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने की चेतावनी देते रहे.
पूर्व गृहमंत्री ने चलाई साइकिल
बड़वानी जिले में भी प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, इसी कड़ी में राजपुर विधानसभा से विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने समर्थकों के साथ साइकिल रैली निकाली और खुद भी साइकिल चलाते नजर आए. बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौपा.
ठेले पर बाइक लेकर निकले विधायक
झाबुआ के मेघनगर से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला. विधायक हाथ ठेले पर बाइक लेकर निकले और पेट्रोल पंप तक पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस प्रक्कता साबिर भी प्रदर्शन में शामिल रहे. कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अगले एक महीने में तेल के दामों पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेगी.
इंदौर में आपस में भिड़े कांग्रेसी
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी इस दौरान आपस की राजनीति में ही उलझे नजर आए और आपस में ही भिड़ गए. इंदौर के रीगल चौराहे पर मूल्य वृद्धि के विरोध के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़ गए इस दौरान अपशब्दों का का भी प्रयोग हुआ.
पेट्रोल डलवाने आए लोगों को बांटे गुलाब
देवास में पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी जमकर हल्लाबोला. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी खनूजा पेट्रोल पंप पर जमा हुए जहां नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पेट्रोल डलवाने आए लोगों को कांग्रेसियों ने गुलाब के फूल भी बांटे. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि हमारी जीडीपी (गैस, डीजल, पेट्रोल) बढ़ रही है.