भोपाल। तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के रेट कुछ बदलाव किए हैं, इन कंपनियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 29 अगस्त को एमपी (MP) के भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 109.97 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 107.52 प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपए प्रति लीटर है.
आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 109.97 | 97.78 |
दिल्ली | 101.49 | 88.92 |
मुंबई | 107.52 | 96.48 |
लखनऊ | 98.56 | 89.29 |
कोलकाता | 101.82 | 91.98 |
बेंगलुरू | 104.98 | 94.34 |
चेन्नई | 99.20 | 93.52 |
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है, इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लगता है, जबकि यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकार के इस टैक्स और सेस के बाद बची-खुची कसर नगर निगम भी पूरी कर देता है. इसमें भोपाल सहित कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस अलग से लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम शनिवार को 109.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 97.78 रुपए प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 110.01 रुपए प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल 97.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल 109.95 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 97 रुपए 78 पैसे में बिक रहा है.
85 फीसदी तक दूसरों पर निर्भर है भारत
कल के मुकाबले आज डीजल-पेट्रोल की कीमतें थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हैं. ऑयल के लिए भारत 85 फीसदी तक दूसरों पर निर्भर है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है.
CNG-PNG भी हुआ महंगा
GL ने दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलो में बढोत्तरी की है, जिसके बाद में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं, पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये 25 पैसे दाम बढ़ाए गए हैं.