भोपाल। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस नगरीय निकायों में बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाने में जुटी है. इस संबंध में कमलनाथ ने 29 सितंबर को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में जीतकर आए कांग्रेस के पांचों नगर निगम महापौर के अलावा, सभी निगमों के नेता प्रतिपक्ष को बुलाया गया है. बैठक में स्थानीय स्तर पर बीजेपी को घेरने और स्थानीय मुद्दों को उठाने का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
विकास के मुद्दों पर कांग्रेस रखेगी नजर: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नगरीय निकायों में बीजेपी के विकास की पोल खोलने के लिए तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 29 सितंबर को निवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक में मुरैना, छिंदवाड़ा, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर के नगर निगम महापौर के अलावा सभी 11 नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष और सचेतकों को बैठक में बुलाया गया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज का तंज बोले-भारत को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही तोड़ा है
बैठक में दिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण निर्देश: बैठक में कांग्रेस महापौर वाले नगर निगमों में विकास का खाका तैयार किया जाएगा. इसमें कमलनाथ बताएंगे कि, शहर के विकास के लिए कैसे काम किया जाए. इसको लेकर महापौर को सुझाव दिए जाएंगे. साथ ही नगर निगम में कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए, इसको लेकर भी बताया जाएगा. बताया जा रहा है कि, नगर निगमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तवज्जो न दिए जाने की कुछ शिकायतें पार्टी मुख्यालय तक पहुंची है. लिहाजा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़कर काम करने के निर्देश दिए जा सकते हैं.
बीजेपी को घेरने की रणनीति: 16 में से 5 नगर निगम में कांग्रेस महापौर जीतने के बाद अब कमलनाथ बीजेपी महापौर वाले नगर निगम में बीजेपी को घेरने की कोशिश में जुट गए हैं. बैठक में कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष और सचेतकों को निकायों में विकास के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का रोडमैप बनाएंगे. बैठक में बताया जाएगा कि, कैसे वे बीजेपी के महापौर को घेरें. साथ ही विकास के मामलों को लेकर जनता के बीच जाकर बीजेपी के विकास के दावों पर सवाल खड़े करें. (Kamal Nath called a meeting on September 29) (PCC Chief Meeting in Bhopal) (Important instructions given in meeting)