भोपाल। स्कूल न लगने के बावजूद निजी स्कूल लगातार अभिभावकों से बच्चों की फीस मांग रहे हैं. बाल आयोग में एक बार फिर फीस वसूली को लेकर अभिभावकों की शिकायतें आने लगी हैं. मामले में बाल आयोग का कहना है कि फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है लेकिन शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग में भेज दी गई है.
बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया लॉकडाउन में जहां 100 से ज़्यादा शिकायतें लंबित थीं. वहीं अनलॉक में भी बड़ी संख्या में स्कूलों की फीस वसूली की शिकायतें आ रही हैं. लेकिन अभी हाई कोर्ट का फैसला आना बाकी है इसलिए अभिभावकों को समझाइश दी जा रही है कि फैसले का इंतजार करें. वहीं जिन स्कूलों की शिकायतें आ रही है उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले चार माह से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग सिंतबर माह में स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है. लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह निश्चित नहीं है कि सितंबर में स्कूल खुलेंगे या नहीं. अभिभावकों का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार हमें भी है लेकिन स्कूलों द्वारा उससे पहले ही फीस वसूली के लिए नोटिस पर नोटिस दिए जा रहे हैं. ऐसे में उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं.