भोपाल। प्रदेश में तेजी से घट रहे सियासी समीकरणों के बीच आज दिन सूबे की सियासत में बड़ा माना जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. भोपाल में शाम पांच बजे से होने वाली इस बैठक में बीजेपी मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के साथ कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बना सकती है.
तकरीबन एक सप्ताह से प्रदेश से दूर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से भोपाल पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपने आंतरिक कलह से जूझ रही है. हम कुछ नहीं कर रहे कांग्रेस अपनी परेशानियों से परेशान है.
शिवराज सिंह के साथ नरोत्तम मिश्रा और रामपाल सिंह भी भोपाल पहुंचे. नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया की कांग्रेस से नाराजगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह सरकार अब बचने वाली नहीं है. तो वहीं दोनों नेता विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर सवालों से पल्ला झाड़ते नजर आए. लेकिन शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे थे.
बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
प्रदेश में पल-पल बदलते समीकरणों के बीच राज्यपाल लालजी टंडन भी अपनी छुट्टिया रद्द कर भोपाल पहुंच रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश के सभी विधायकों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों की माने तो इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
कांग्रेस ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक
सीएम हाउस पर देर रात कमलनाथ कैबिनेट के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. मंत्रियों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई. बताया जा रहा है कि कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का पुर्नगठन कर सकते हैं. इस बीच कांग्रेस के 19 लापता विधायक भी आज बेंगलुरु से कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
सिंधिया कर सकते हैं बड़ा ऐलान
वहीं प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वे अपने पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर ग्वालियर पहुंचकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सिंधिया बीजेपी भी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से सिंधिया अब तक खुलकर मीडिया के सामने कुछ नहीं बोल रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंधिया भी बड़ा फैसला ले सकते हैं.