ETV Bharat / city

ऑपरेशन गंगा: केंद्र सरकार के चार मंत्रियों ने यूक्रेन से भारतीयों को बाहर निकालने का संभाली कमान, विशेष दूत के तौर पर पहुंचे मंत्री

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 1:10 PM IST

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार की नई रणनीति पर केंद्र सरकार के चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. इसमें भारत के ‘विशेष दूत’ के तौर पर सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा गए हैं, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और वीके सिंह पोलैंड गए हैं. (Operation Ganga)

Operation Ganga
ऑपरेशन गंगा

हैदराबाद। रूस और यूक्रेन के बीच गहराते संकट के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है. इस संदर्भ में रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए अब केंद्रीय मंत्रियों को मोर्चे पर लगाया गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को फैसला किया था कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वीके सिंह इस अभियान में समन्वय करने और छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जायेंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि ये मंत्री भारत के ‘विशेष दूत’ के तौर पर वहां गए हैं. सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा गए हैं. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और वीके सिंह पोलैंड गए हैं.

  • Met the Indian Ambassador to Romania & Moldova, Sh Rahul Shrivastava Ji to discuss the operational issues for evacuation and the flight plan from Bucharest & Suceava in the coming days. #OperationGanga in full gear! pic.twitter.com/I9h0N45IuA

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Moldova’s borders have been opened for incoming Indian students. Proper shelter and food arrangements will be made.

    Talks are on to make arrangements for their journey to Bucharest for onward flight to India. @MEAIndia @DrSJaishankar @PMOIndia #OperationGanga

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया ने भारतीय राजदूत से की मुलाकात
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रोमानिया पहुंचे. जहां वह लोगों के सकुशल निकासी के प्रयास में जुटे हैं. साथ ही सिंधिया ने मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि "रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के लिए परिचालन मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ऑपरेशनगंगा पूरे गियर में है.

  • Met & interacted with Indian students awaiting their flights at the Bucharest Airport.Overwhelmed by their grit & concerned by their anxiety amid the tough times.However, assured them of their quick departure from Bucharest. PM @narendramodi ji & all of India have got their back! pic.twitter.com/g386wfg2zh

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरदीप सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हंगरी रवाना होते समय इंडिगो की उड़ान के चालक दल के सदस्यों के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था, ''अपने छात्रों को सकुशल भारत वापस लाने को तैयार. बुडापेस्ट के रास्ते में होनहार लड़के और लड़कियों के साथ. इस्ताम्बुल में ईंधन लेने के लिए रुकेंगे.'

  • Maa Ganga has sustained our civilisation since time immemorial.
    Her eternal flow symbolises perpetuity & continuity.

    She is life & sustainer of life.
    She is the Shakti which manifests itself in the spirit of New India.
    She inspires #OperationGanga pic.twitter.com/hYJqNcW0P0

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीके सिंह वॉरसॉ में संभाल रहे कमान
केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह पोलैंड की सीमा पर फंसे भारतीयों की निकासी के सरकार के प्रयासों को गति देने के लिए वहां गए हैं. पोलैंड में भारतीय राजदूत भी व्यक्तिगत रूप से पोलिश सीमा के पास मौजूद हैं. जनरल सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- "जहां हैं वहीं रहें, जब तक आपको बताया न जाए, तब तक न हिलें और घबराएं नहीं. आपका देश आपको सुरक्षित निकाल लेगा. जय हिंद." सिंह ने अपने अन्य ट्वीट संदेश में कहा, सभी माता-पिता, अभिभावकों और परिवार के सदस्यों को मेरा संदेश. आपके बच्चे जल्द ही वापस आएंगे.

कहीं खुशी, कहीं गम: सुनिए, रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच फंसे मध्य प्रदेश के बच्चों के परिवारों का दर्द

किरेन रिजिजू स्लोवाकिय में संभाल रहे कमान
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के मिशन की निगरानी के लिए एक विशेष दूत के रूप में मंगलवार को स्लोवाकिया के लिए रवाना हो गए थे. विदेश रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दूत के रूप में हम स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को अपना संदेश देंगे, क्योंकि उनकी सरकार की मदद के बिना हम इस ऑपरेशन का संचालन नहीं कर सकते हैं. वहीं उन्होंने आज बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि," सरकार बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्थिति में यूक्रेन से हमारे नागरिकों को निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, और मानवीय सहायता भी प्रदान कर रही है". (Four ministers took charge of evacuation of Indians from Ukraine) (Operation Ganga)

हैदराबाद। रूस और यूक्रेन के बीच गहराते संकट के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है. इस संदर्भ में रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए अब केंद्रीय मंत्रियों को मोर्चे पर लगाया गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को फैसला किया था कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वीके सिंह इस अभियान में समन्वय करने और छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जायेंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि ये मंत्री भारत के ‘विशेष दूत’ के तौर पर वहां गए हैं. सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा गए हैं. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और वीके सिंह पोलैंड गए हैं.

  • Met the Indian Ambassador to Romania & Moldova, Sh Rahul Shrivastava Ji to discuss the operational issues for evacuation and the flight plan from Bucharest & Suceava in the coming days. #OperationGanga in full gear! pic.twitter.com/I9h0N45IuA

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Moldova’s borders have been opened for incoming Indian students. Proper shelter and food arrangements will be made.

    Talks are on to make arrangements for their journey to Bucharest for onward flight to India. @MEAIndia @DrSJaishankar @PMOIndia #OperationGanga

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया ने भारतीय राजदूत से की मुलाकात
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रोमानिया पहुंचे. जहां वह लोगों के सकुशल निकासी के प्रयास में जुटे हैं. साथ ही सिंधिया ने मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि "रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के लिए परिचालन मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ऑपरेशनगंगा पूरे गियर में है.

  • Met & interacted with Indian students awaiting their flights at the Bucharest Airport.Overwhelmed by their grit & concerned by their anxiety amid the tough times.However, assured them of their quick departure from Bucharest. PM @narendramodi ji & all of India have got their back! pic.twitter.com/g386wfg2zh

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरदीप सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हंगरी रवाना होते समय इंडिगो की उड़ान के चालक दल के सदस्यों के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था, ''अपने छात्रों को सकुशल भारत वापस लाने को तैयार. बुडापेस्ट के रास्ते में होनहार लड़के और लड़कियों के साथ. इस्ताम्बुल में ईंधन लेने के लिए रुकेंगे.'

  • Maa Ganga has sustained our civilisation since time immemorial.
    Her eternal flow symbolises perpetuity & continuity.

    She is life & sustainer of life.
    She is the Shakti which manifests itself in the spirit of New India.
    She inspires #OperationGanga pic.twitter.com/hYJqNcW0P0

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीके सिंह वॉरसॉ में संभाल रहे कमान
केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह पोलैंड की सीमा पर फंसे भारतीयों की निकासी के सरकार के प्रयासों को गति देने के लिए वहां गए हैं. पोलैंड में भारतीय राजदूत भी व्यक्तिगत रूप से पोलिश सीमा के पास मौजूद हैं. जनरल सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- "जहां हैं वहीं रहें, जब तक आपको बताया न जाए, तब तक न हिलें और घबराएं नहीं. आपका देश आपको सुरक्षित निकाल लेगा. जय हिंद." सिंह ने अपने अन्य ट्वीट संदेश में कहा, सभी माता-पिता, अभिभावकों और परिवार के सदस्यों को मेरा संदेश. आपके बच्चे जल्द ही वापस आएंगे.

कहीं खुशी, कहीं गम: सुनिए, रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच फंसे मध्य प्रदेश के बच्चों के परिवारों का दर्द

किरेन रिजिजू स्लोवाकिय में संभाल रहे कमान
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के मिशन की निगरानी के लिए एक विशेष दूत के रूप में मंगलवार को स्लोवाकिया के लिए रवाना हो गए थे. विदेश रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दूत के रूप में हम स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को अपना संदेश देंगे, क्योंकि उनकी सरकार की मदद के बिना हम इस ऑपरेशन का संचालन नहीं कर सकते हैं. वहीं उन्होंने आज बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि," सरकार बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्थिति में यूक्रेन से हमारे नागरिकों को निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, और मानवीय सहायता भी प्रदान कर रही है". (Four ministers took charge of evacuation of Indians from Ukraine) (Operation Ganga)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.