भोपाल। बिहार यूपी के छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर भोपाल में भारतीय राष्टीय छात्र संगठन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इसी को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करते हुए रोकने की बहुत कोशशि की, लेकिन कार्यकर्ता 'एनएसयूआई मैदान में छात्रों के सम्मान में' नारे लगाते रहे. (NSUI protest in Bhopal)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रमोशन में आरक्षण से पहले आंकड़े जुटाना जरूरी, कोर्ट तय नहीं करेगा कोई पैमाना
चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर यूपी-बिहार में आरआरबी और एनटीपीसी घोटाले के आरोप लगाए. उन्होंने परीक्षाओं को लेकर जांच की मांग की. चौकसे ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने आरआरबी और एनटीपीसी की परीक्षा दे रहे छात्रों का रिजल्ट जल्द घोषित नहीं किया तो, छात्र के हित में कार्यकर्ता मध्यप्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं से झड़प करते हुए पुतले की सामग्री को जप्त किया. (NSUI support UP Bihar students)