मध्य प्रदेश सरकार पर कांग्रेस का हल्लाबोल
शिवराज सरकार के सीहोर में कैबिनेट बैठक करने के बाद से लगातार कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा सरकार से कई सवाल पूछते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. आज भी इस मुद्दे पर दिनभर राजनीति गर्म रह सकती है.
आज से लागू होगा लव जिहाद कानून
गुजरात में लव जिहाद कानून आज से लागू होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी. सीएम विजय रुपाणी ने 15 जून से इस कानून को लागू करने का फैसला किया था. इस कानून को राज्य में लागू किया जा रहा है ताकि कोई भी लालच, जबरदस्ती या किसी भी तरह की हिंसा कर किसी का धर्म परिवर्तित न करवा सके.
यात्रियों को आज से मिलेगी बड़ी राहत
नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से फास्टटैग लागू होने जा रहा है. 165 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे को प्राइवेट कंपनी जेपी इंफ्राटेक चलाती थी. यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी कुल 3 टोल प्लाजा मौजूद है, जिसमे जेवर, मथुरा और आगरा शामिल हैं.
कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर आज हो सकता है फैसला
उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू का आखिरी दिन है. सरकार ने 15 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया था. उम्मीद है कि सरकार आज इस पर कोई फैसला कर सकती है. हालांकि इस दौरान वैक्सीनेशन कार्य लगातार जारी है. मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में छूट की प्रक्रिया लगातार जारी है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 15 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. जल्द राज्य में मॉनसून पहुंच सकता है.
मशहूर गायिका सुरैया का जन्मदिन
बॉलीवुड में करीब चार दशक तक अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं गायिका-अभिनेत्री सुरैया का आज जन्मदिन है. अपने सशक्त अभिनय और जादुई आवाज से लगभग चार दशक तक उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया. सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को पंजाब में हुआ था.