लेह का दौरा करेंगे CDS जनरल बिपिन रावत
चीन से चल रहे विवाद के बीच आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लेह का दौरा करेंगे. वह LAC पर जारी तनाव के बीच सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेंगे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवड़े भी लेह का दौरा कर चुके हैं.
आज जनता से संवाद करेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश की जनता से दोपहर 12 बजे संवाद करेंगे. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे. बीजेपी ने इस आयोजन को सेवा के सौ दिन पूरे होने का नाम दिया है.
आज हो सकता है नए मंत्रियों के विभागों का आवंटन
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 28 नए मंत्रियों को वल्लवभवन में कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर सकते हैं. 28 नए मंत्रियों के शपथ के साथ अब प्रदेश में कुल मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे वर्चुअल रैली
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक वर्चुअल रैली करेंगे. जिसमें वे धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान सिंधिया कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. प्रदेश के दौरे पर आज सिंधिया का दूसरा दिन है.
शारीरिक फिटनेस पर चर्चा करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री
शारीरिक फिटनेस के बारे में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और सुनील छेत्री के साथ ऑनलाइन बातचीत करेंगे. जिसमें फिटनेस पर चर्चा होगी.
स्वच्छता सर्वे की होगी शुरुआत
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी स्वछता सर्वे 2021 का शुभारंभ करेंगे. यह एक आभासी प्रक्षेपण होगा, जिसके जरिए देश में स्वच्छता सर्वे की शुरुआत की जाएगी.
कमलनाथ बदनावर में उपचुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज धार जिले के बदनावर पहुंचेंगे. जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और जिला कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों से उपचुनाव को लेकर वन टू वन चर्चा करेंगे. कमलनाथ उपचुनाव के लिए बदनावर में प्रचार अभियान की शुरूआत भी करेंगे.