कोल ब्लॉक की नीलामी
कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक खनन के लिये 41 कोयला ब्लाक की आज नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा. प्रधानमंत्री नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप इस पहल का मकसद ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में आत्मनिर्भरता हासिल करना और औद्योगिक विकास को गति देना है.
जेपी नड्डा वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. वे रैली के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएंगे. बीजेपी के बड़े नेता देशभर में लगातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक दल की बैठक
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक दल की आज बैठक होगी. बैठक में सभी विधायकों से चुनाव में वोटिंग के लिए मॉकपोल भी कराया जाएगा. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस वक्त राज्यसभा चुनाव के चलते राजधानी भोपाल में डेरा जमा रखा है. बुधवार रात भी बीजेपी कार्यालय में बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी विधायकों की डिनर पार्टी आयोजित हुई. जिसमें निर्दलीय विधायक और बसपा-सपा के विधायक भी मौजूद रहे.
कांग्रेस भी करेगी विधायकों के साथ बैठक
कांग्रेस भी आज फिर अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेगी. जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक राज्यसभा चुनाव के लिए सभी विधायकों को दिशा निर्देश जारी करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल होंगे. कल हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद आज कांग्रेस फिर से तैयारियों में जुटी है.
आज लाया जा सकता है शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर
चीनी सेना के साथ झड़प में रीवा के फरेंदा गांव के जवान दीपक सिंह शहीद हो गए हैं, शहीद के पैतृक गांव में मातम का माहौल है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज लाया जा सकता है.
मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी कांग्रेस
मणिपुर में कांग्रेस आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. मणिपुर में बीजेपी के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. डिप्टी सीएम वाई जॉयकुमार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ तीन अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दिया है. एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद कांग्रेस आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ चल रही जांच दिल्ली पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर करने के लिए दिशा निर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट. पिछले कई दिनों से गायब है मरकज का संरक्षक मौलाना साद.
आज से खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, देश- विदेश के पर्यटक कर सकेंगे टाइगर सफारी का दीदार. हालांकि इस दौरान टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा सभी जगहों पर पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. जबकि टाइगर रिजर्व में एंट्री से पहले सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जबकि मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा. जगह-जगह हैंड सेनिटाइजर भी रखा गया है.