1. MP में फाइनल होगी अनलॉक प्रक्रिया
आज मध्य प्रदेश में राज्य की अनलॉक प्रक्रिया फाइनल होगी. सभी जिलों में कोविड प्रभारी मंत्री क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेकर गाइडलाइन तय कर रहे हैं. कई जिलों में गाइडलाइन तय भी हो गई है. वहीं जहां गाइडलाइन तय नहीं हुई है, वहां आज तय कर ली जाएगी. जिसके बाद शाम तक राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
2. सीएम शिवराज लेंगे समीक्षा बैठक
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक भी लेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा 1 जून से प्रदेश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर भी सीएम अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे.
3. बस परिवहन हो सकता है शुरू
आज प्रदेश में परिवहन सेवाओं को अनलॉक करने पर फैसला हो सकता है. प्रशासन ने परिवहन संचालन को 31 मई तक स्थगित कर दिया था. इस दौरान प्रदेश में चार राज्य उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आने-जाने वाली बसें बंद थीं. बैठक में इन बसों को दोबारा शुरू करने पर सहमति बन सकती है.
4. मध्य प्रदेश में जूडा की हड़ताल
आज मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल है. अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी हड़तार पर हैं. इस दौरान जनरल ओपीडी बंद हैं. वहीं अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो 1 जून से कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर्स भी काम बंद देंगे. इसकी चेतावनी भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी गई है.
5. कई शहरों में बारिश का अलर्ट
आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर कई शहरों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें, यास तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिन से बारिश हो रही है. किसानों का भी खासा नुकसान हुआ है.
6. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज
आज यानि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में इस दौरान लोगों को तम्बाकू सेवन के नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है. इस बार भी देश और मध्य प्रदेश में कई वर्चुअल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
7. CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा टालने को लेकर SC में सुनवाई
आज CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हालांकि परीक्षा होगी या नहीं इसपर आखिरी फैसला सुप्रीम कोर्ट ही लेगा. लेकिन इसके बावजूद शिक्षा मंत्रालय परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. पीएमओ के साथ भी इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई है, जिसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई.
8. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगेगी या नहीं? HC में सुनावाई
आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट तय करेगा कि परियोजना के काम को आगे जारी रखने की अनुमति देना है या नहीं. कोरोना महामारी के चलते निर्माण कार्य को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी.
9. जनरल मनोज पांडे संभालेंगे सेना की पूर्वी कमान के कमांडर का पद
आज से सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर का पद ले.जनरल मनोज पांडे संभालने जा रहे हैं. वह सेना की अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ भी रहे हैं. पांडे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के बाद मनोज पांडे इस पदभार को ग्रहण करेंगे.
10. स्टैंड-अप कॉमीडियन वीर दास का जन्मदिन
आज स्टैंड-अप कॉमीडियन वीर दास का जन्मदिन है. वह आज 42 साल के हो गए हैं. वीर दास अपनी कॉमेडी के लिए तो पहचाने जाते ही हैं, साथ ही इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. वीर दास को उनके करियर में विशेष पहचान एक कॉमीडियन के तौर पर ही मिली है.