भोपाल। बच्चे गलतियां करें तो फिर भी समझ आता है, लेकिन बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदार गलतियां करें, तो फिर क्या कहा जाए. ऐसा ही मामला भोपाल नगर निगम में सामने आया है, जहां अपर आयुक्त ने एक पत्र जारी कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को पुण्यतिथि बता दिया है, साथ ही लोगों से श्रद्धांजलि देने की अपील भी कर डाली है .
अपर आयुक्त राजेश राठौर ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विश्व स्वच्छता दिवस के रुप में राजधानी के कई रहवासी संघ स्कूल और सामाजिक कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर इस कार्य में शामिल होने की अपील की है.जिसमें उन्होंने राष्ट्रपिता की जयंती को पुण्यतिथि बताया है और लोगों से श्रद्धांजलि देने की अपील भी की है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नगर निगम ने 150 स्थानों पर एक साथ सफाई और स्वच्छता जागरुकता संबधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.लेकिन अपर आयुक्त ने 150वीं जयंती को पुण्यतिथि बता डाला है. हालांकि अब अधिकारी इस मामले से बचते नजर आ रहे हैं.