नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कहे जाने पर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी उस वक्त की गई जब कुछ स्थानीय लोग खरगोन की घटना में हो रही कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. ये लोग विरोध दर्ज कराते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इसी दौरान जुलूस की शक्ल में पहुंचे लोग आपत्तिजनक नारे लगाने लगे. इस आपत्तिजनक नारेबाजी की वीडियो भी सामने आया है.
जुमे की नमाज के बाद हुई नारेबाजी: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज की कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे थे. इसी दौरान विवादित नारेबाजी की गई. मामले में कैंट पुलिस ने 11 लोगों गुलाम रसूल, सलीम उर्फ गुडलक, यासीन, जावेद, सईद, वसीम, छोटू, राजा, पूर्व पार्षद इकबाल हुसैन, असलम कोरियर, आसिफ मंसूरी के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने के मामले में नामजद केस दर्ज किया है. इसके अलावा, धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा 150 से 200 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
CM और HM का नाम लेकर लगाए अभद्र नारे: मुस्लिम समाज के इस जुलूस में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी की गई. ये सभी लोग खरगोन की घटना के बाद आरोपियों पर हो रहे एक्शन और उनके घरों को तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे. मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. इसमें कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपियों को चिह्रित कर जेसीबी से उनके घरों को गिरा दिया है. इस कार्रवाई के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में सरकार के एक्शन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.