भोपाल। राज्यसभा चुनाव की वोटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच विधायकों के क्रॉस वोटिंग के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस भयग्रस्त हो चुकी है. इसलिए क्रॉस वोटिंग के आरोप लगा रही है. बीजेपी के दोनों प्रत्याशी जीत रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के लिए बीजेपी और अन्य पार्टियों के साथ निर्दलीय विधायकों ने भी वोट दिए हैं. अगर कोई एक्स्ट्रा वोट गिर जाए तो कुछ कहा नहीं जा सकता. कांग्रेस खुद बहुत डरी हुई है. जिसके चलते उन्होंने दिग्विजय सिंह के लिए 52 की जगह 54 वोट कराए. दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस का बहुत नुकसान हुआ है.
कांग्रेस ने नहीं दी फूल सिंह बरैया को प्राथमिकता
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस को फूल सिंह बरैया को प्राथमिकता देनी चाहिए थी. वे अनुसूचित जाती के बड़े नेता हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह की वजह से ऐसा नहीं किया गया. कांग्रेस हमेशा ऐसा ही करती है पहले शिवभानू सिंह सोलंकी और जमुना देवी के साथ ऐसा किया था और फूल सिंह बरैया को राज्यसभा नहीं भेजा, अगर उन्हें राज्यसभा भेजना ही नहीं था तो कांग्रेस ने उम्मीदवार ही क्यों बनाया.
कुणाल चौधरी को मिले वोटिंग का अधिकार
वहीं कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, उन्हें वोट देने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि, भले ही पोस्टल वैलिट की सुविधा न हो, लेकिन सुरक्षा के सभी साधनों के साथ उन्हें वोट देने की अनुमति मिलनी चाहिए यह उनकी निजी राय है.