भोपाल। कमलनाथ सरकार ने विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है, जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सत्र बुलाना अच्छा है, लेकिन धरातल पर भी कुछ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्र बुलाने के कुछ नहीं होता काम भी तो होना चाहिए.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताएं कि पिछले एक साल में आरक्षक वर्ग और अन्य कितनी नौकरियां दी हैं. उन्होंने कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा के ट्वीट पर कहा कि, इस सरकार ने नौजवानों की उपेक्षा की है. सरकार विकास कार्य की जगह अपना विकास करने में लगी हुई है.
मिश्रा ने कहा कि हीरालाल अलावा जिस वर्ग से आते हैं, उस वर्ग की राज्य सरकार ने उपेक्षा की है. इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार ने नौजवानों की भी उपेक्षा की है. बता दे कि कमलनाथ सरकार ने विधानसभा का दो दिन का विशेष शीतकालीन सत्र बुलाया है. जिसमें एससी-एसटी आरक्षण बिल का संकल्प लाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले आयोजित सत्र हंगामे के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया था.