भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जनता को उबारने के लिए बीजेपी ने टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं. टास्क फोर्स के कामकाज और मंत्रिमंडल गठन को लेकर ईटीवी भारत ने नरोत्तम मिश्रा से बातचीत की.
मिश्रा ने बताया कि मौजूदा समय में किस तरह से प्रदेश की जनता को इस संक्रमण से उबारा जाए, इसको लेकर टास्क फोर्स काम करेगी, साथ ही किन-किन क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी टास्क फोर्स अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देगी. मौजूदा हालात में चाहे किसान की फसल खरीदी हो, बीमारों के इलाज की सुविधा हो, उसको लेकर सभी सदस्य जनता से फीडबैक लेकर मुख्यमंत्री को देंगे, ताकि जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा सके.
नरोत्तम मिश्रा की प्रदेश सरकार में सहभागिता और संकट मोचक वाली छवि को लेकर उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता की हैसियत से हमेशा काम करते आए हैं और हमेशा उसी भूमिका में रहेंगे. उप मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेषाधिकार है, वे किसे क्या जिम्मेदारी देते हैं. हालांकि उन्हें जो जिम्मेदारी मिलेगी वे पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे.
लॉकडाउन का आज 2.0 वर्जन शुरू हुआ है, साथ ही 15 अप्रैल को ही मिश्रा का जन्मदिन है, ऐसे में जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए नरोतम मिश्रा ने कहा कि वे हमेशा ही जनता के बीच रहते हैं. जनता की सेवा करने का संकल्प हमेशा उनके मन में रहता है और आज भी वही काम कर रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा बीजेपी सरकार में एक कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं और विधानसभा में भी कई बार सरकार को संकट से उबारा है. शायद यही वजह है कि बीजेपी में दिग्गज नेताओं के बीच मिश्रा संकट मोचक के रूप में जाने जाते हैं.
जिस तरह मिश्रा के उपमुख्यमंत्री बनने की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में देखना ये है कि शिवराज के मंत्रिमंडल में नरोत्तम मिश्रा उप मुख्यमंत्री बनकर सामने आएंगे या नहीं.