ETV Bharat / city

ETV Bharat पर नरोत्तम मिश्रा की दो टूक, MP में नहीं चलेगी जाति की सियासत, राहुल-दिग्विजय के काम से बीजेपी को फायदा

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है .कहां तक जोड़ लगाओगे. भगदड़ का माहौल है .राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कुशल नेतृत्व है पंजाब उड़ रहा है. राजस्थान में भी क्या हो जाए, किसी से छुपा नहीं है.

narottam mishra exclusive intervies
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:54 PM IST

भोपाल। राज्य में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस कानून व्यवस्था, दलितों पर अत्याचार, ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इन्हीं सब मुद्दों पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

क्या बीजेपी के एजेंट हैं Digvijay Singh, राहुल गांधी किसका कर रहे भला, सुनिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खरी-खरी

सवाल-बुंदेलखंड में ब्राह्मणों और यादवों के संघर्ष पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा ?
नरोत्तम मिश्रा- यह घटना ह्रदय विदारक है, लेकिन रूप अलग है और इसीलिए स्वाभाविक रूप से वहां तनाव आया है.

सवाल - ब्राह्मण समाज ने तंबू लगाकर आंदोलन के रूप में धरना दिया. अभी पूरी घटना मेरे सामने आ रही है.
नरोत्तम मिश्रा- उसके बाद स्थिति को देखा जाएगा. हालांकि जहां तक लॉ ऑर्डर का सवाल है, तो मध्यप्रदेश में पूरी सख्ती से कानून व्यवस्था का पालन किया जा रहा है.

सवाल - मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिलाने का क्रेडिट लेने की होड़ मची है, वहीं कर्ज माफ नहीं होने पर राहुल गांधी ने बोला था कि 10 दिन में सीएम बदल देंगे, तो ऐसे में मध्य प्रदेश में 45 मुख्यमंत्री बन जाते.
नरोत्तम मिश्रा - कांग्रेस कैसे कह सकती है. वो एक को भी आरक्षण दिला पाए. अब कर्ज माफी की बात करें तो कांग्रेस बता दे कि किसी एक का भी उन्होंने ₹2लाख कर्ज माफ किया है. अगर यह सब काम किए हैं तो कौन रोक रहा है. निकालो धन्यवाद यात्रा, बताएं कि हमने 27% आरक्षण दिया, बेरोजगारों को रोजगार दिया, कर्ज माफ किया.

सवाल - कांग्रेस कह रही है कि उन्हीं की वजह से बीजेपी को मजबूरन कोर्ट में 27% का प्रतिशत आरक्षण का पक्ष रखना पड़ा.
नरोत्तम मिश्रा - यदि ऐसा है तो कांग्रेस ऐसे लोगों को सामने रखे. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कह गए थे कि 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. ऐसे में देखा जाए तो डेढ़ साल कांग्रेस की सरकार चली. मुख्यमंत्री बदलने थे क्या बदले.

सवाल - मतलब आपने मुख्यमंत्री बदल दिया.
नरोत्तम मिश्रा - हम भारतीय जनता पार्टी में हैं और कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस छोड़ दी. मेरा कोई रोल नहीं.

सवाल- कांग्रेस में एक पेंच लगाते हैं दूसरा खुल जाता है, आखिर क्यों कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है ?
नरोत्तम मिश्रा - कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है .कहां तक जोड़ लगाओगे. भगदड़ का माहौल है कांग्रेस में .राहुल का कुशल नेतृत्व है . पंजाब जो हो रहा है. राजस्थान भी किसी से छुपा नहीं .

सवाल- कांग्रेस में कपिल सिब्बल. मनीष तिवारी कहते हैं जो हो रहा है उसमें हस्तक्षेप होना चाहिए.
नरोत्तम मिश्रा - देख तो रहे हो. दिग्विजय सिंह गोवा गए, निपट लिए .बेंगलुरु गए तो मध्यप्रदेश निपट गया. अब राजस्थान जाएंगे तो वहां भी बंटाधार होगा.

सवाल- कहते हैं दिग्विजय सिंह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. जब भी बात करते हैं बीजेपी को फायदा होता है .
नरोत्तम मिश्रा - राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह जो करते हैं उससे बीजेपी को फायदा होता है. ये दोनों अच्छे लोग हैं .

सवाल- कुल मिलाकर इससे पार्टी को ताकत मिलती है
नरोत्तम मिश्रा- नहीं ऐसा. हमें कोई ताकत नहीं मिलती

सवाल - विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव होने पर क्या स्थिति बनेगी.
नरोत्तम मिश्रा - आप 2 तारीख को आइए पता चल जाएगा, जीत हमारी होगी.

सवाल - क्या मप्र में जातिवाद हावी हो रहा है, मध्यप्रदेश में जयस और आदिवासी संगठन बीजेपी के खिलाफ दिखाई दे रहा है.
नरोत्तम मिश्रा - यह चलने वाली चीज है राजनीति में .भाजपा जीतेगी यह मैं कहूंगा. समाज को तोड़ने वाले , कोई भी ताकत हो, जाति आधारित राजनीति ज्यादा नही टिकती. एक जाति और वर्ग को लेकर चुनाव नहीं जीते जाते. भाजपा वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलती है.

सवाल - यूपी और बिहार में जातिगत राजनीति के आधार पर चुनाव होते हैं.
नरोत्तम मिश्रा - मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं होता. यहां पर तो पार्टी आधारित चुनाव होता है.

भोपाल। राज्य में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस कानून व्यवस्था, दलितों पर अत्याचार, ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इन्हीं सब मुद्दों पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

क्या बीजेपी के एजेंट हैं Digvijay Singh, राहुल गांधी किसका कर रहे भला, सुनिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खरी-खरी

सवाल-बुंदेलखंड में ब्राह्मणों और यादवों के संघर्ष पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा ?
नरोत्तम मिश्रा- यह घटना ह्रदय विदारक है, लेकिन रूप अलग है और इसीलिए स्वाभाविक रूप से वहां तनाव आया है.

सवाल - ब्राह्मण समाज ने तंबू लगाकर आंदोलन के रूप में धरना दिया. अभी पूरी घटना मेरे सामने आ रही है.
नरोत्तम मिश्रा- उसके बाद स्थिति को देखा जाएगा. हालांकि जहां तक लॉ ऑर्डर का सवाल है, तो मध्यप्रदेश में पूरी सख्ती से कानून व्यवस्था का पालन किया जा रहा है.

सवाल - मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिलाने का क्रेडिट लेने की होड़ मची है, वहीं कर्ज माफ नहीं होने पर राहुल गांधी ने बोला था कि 10 दिन में सीएम बदल देंगे, तो ऐसे में मध्य प्रदेश में 45 मुख्यमंत्री बन जाते.
नरोत्तम मिश्रा - कांग्रेस कैसे कह सकती है. वो एक को भी आरक्षण दिला पाए. अब कर्ज माफी की बात करें तो कांग्रेस बता दे कि किसी एक का भी उन्होंने ₹2लाख कर्ज माफ किया है. अगर यह सब काम किए हैं तो कौन रोक रहा है. निकालो धन्यवाद यात्रा, बताएं कि हमने 27% आरक्षण दिया, बेरोजगारों को रोजगार दिया, कर्ज माफ किया.

सवाल - कांग्रेस कह रही है कि उन्हीं की वजह से बीजेपी को मजबूरन कोर्ट में 27% का प्रतिशत आरक्षण का पक्ष रखना पड़ा.
नरोत्तम मिश्रा - यदि ऐसा है तो कांग्रेस ऐसे लोगों को सामने रखे. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कह गए थे कि 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. ऐसे में देखा जाए तो डेढ़ साल कांग्रेस की सरकार चली. मुख्यमंत्री बदलने थे क्या बदले.

सवाल - मतलब आपने मुख्यमंत्री बदल दिया.
नरोत्तम मिश्रा - हम भारतीय जनता पार्टी में हैं और कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस छोड़ दी. मेरा कोई रोल नहीं.

सवाल- कांग्रेस में एक पेंच लगाते हैं दूसरा खुल जाता है, आखिर क्यों कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है ?
नरोत्तम मिश्रा - कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है .कहां तक जोड़ लगाओगे. भगदड़ का माहौल है कांग्रेस में .राहुल का कुशल नेतृत्व है . पंजाब जो हो रहा है. राजस्थान भी किसी से छुपा नहीं .

सवाल- कांग्रेस में कपिल सिब्बल. मनीष तिवारी कहते हैं जो हो रहा है उसमें हस्तक्षेप होना चाहिए.
नरोत्तम मिश्रा - देख तो रहे हो. दिग्विजय सिंह गोवा गए, निपट लिए .बेंगलुरु गए तो मध्यप्रदेश निपट गया. अब राजस्थान जाएंगे तो वहां भी बंटाधार होगा.

सवाल- कहते हैं दिग्विजय सिंह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. जब भी बात करते हैं बीजेपी को फायदा होता है .
नरोत्तम मिश्रा - राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह जो करते हैं उससे बीजेपी को फायदा होता है. ये दोनों अच्छे लोग हैं .

सवाल- कुल मिलाकर इससे पार्टी को ताकत मिलती है
नरोत्तम मिश्रा- नहीं ऐसा. हमें कोई ताकत नहीं मिलती

सवाल - विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव होने पर क्या स्थिति बनेगी.
नरोत्तम मिश्रा - आप 2 तारीख को आइए पता चल जाएगा, जीत हमारी होगी.

सवाल - क्या मप्र में जातिवाद हावी हो रहा है, मध्यप्रदेश में जयस और आदिवासी संगठन बीजेपी के खिलाफ दिखाई दे रहा है.
नरोत्तम मिश्रा - यह चलने वाली चीज है राजनीति में .भाजपा जीतेगी यह मैं कहूंगा. समाज को तोड़ने वाले , कोई भी ताकत हो, जाति आधारित राजनीति ज्यादा नही टिकती. एक जाति और वर्ग को लेकर चुनाव नहीं जीते जाते. भाजपा वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलती है.

सवाल - यूपी और बिहार में जातिगत राजनीति के आधार पर चुनाव होते हैं.
नरोत्तम मिश्रा - मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं होता. यहां पर तो पार्टी आधारित चुनाव होता है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.