भोपाल। सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी को फिर अध्यक्ष बनाए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड था, जो पहले बोला था वही हुआ. कांग्रेस की तो 6 महीने बाद की भी स्क्रिप्ट तैयार है. उन्होंने कहा कि पता नहीं ये लोग ऐसे कर्मकांड क्यों करते हैं.
दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में कमलनाथ मौजूद नहीं थे. कमलनाथ ने सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहने की मंशा जाहिर की थी. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो बुजुर्ग हैं और उनकी आस्था अलग है. उन्होंने ट्वीट करके अपनी आस्था बताई थी और उनकी बात मानी गई.