भोपाल। राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद राजधानी भोपाल की मुस्लिम महिलाओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ महिलाओं ने बिल के पास होने पर खुशी जाहिर की है. तो कुछ महिलाओं ने बिल का विरोध भी किया है. तीन तलाक बिल राज्यसभा से पास हो गया है. जिसे अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.
कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं की एक बड़ी जीत है. इस फैसले के बाद महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. मोदी सरकार के इस फैसले का हम सभी सम्मान करते है. यह बिल पास होने के बाद लोगों के लिए डर रहेगा की बगैर किसी कानून कार्रवाई के वो किसी महिला को तलाक नहीं दिया जा सकेगा. भोपाल की मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार को हम धन्यवाद देना चाहते हैं. मोदी सरकार का यह फैसला भारत के लिए एक कारगर कदम साबित होगा. महिलाओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद समाज में एक बदलाव होगा.
वहीं कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कहा तीन तलाक बिल मुस्लिम समाज का निजी फैसला है. इसलिए सरकार को इससे छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए अगर मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त करना ही चाहती है. तो किसी एक समाज वर्ग के पीछे न पड़कर हर वर्ग की महिलाओ को सशक्त करने का काम करे. तो ज्यादा अच्छा होगा. राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है.