भोपाल। देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हर कोई अपने तरह से देश की आजादी को सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन भोपाल के एक मुस्लिम परिवार ने कुछ अनोखे अंदाज में आजादी का पर्व मनाया. जिसकी चर्चा पूरे भोपाल में हो रही है. इस परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर को तिरंगे की तरह रंगा है.
भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहने वाले शाहवर अली ने अपने घर को तिरंगे के रंगों से रंगवाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए शाहवर अली ने बताया कि वो लंबे समय से ये कोशिश कर रहे थे कि घर को देश के तिरंगे के रंग में रंग दिया जाए. सालों बाद उनका वह सपना आज पूरा हुआ है. जिसमें उनके परिवार ने भी उनकी काफी मदद की.
शाहवर अली ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं वो तीन भाई हैं. इसी के चलते घर को तीन मंजिला बनाया गया था. तीन मंजिला घर बनने के बाद से शाहवर अली के दिमाग में था कि एक दिन वो अपने घर को तिरंगे के रंगों से रंगवाएंगे. इस काम के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस का दिन सबसे अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही तिंरगे से बहुत प्यार था. लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया.
वही देश में मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने पर शाहवर अली का कहना है कि उन्हें किसी को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है. हमारे दिलों में देश के लिए प्यार और जज्बा दोनों है क्योंकि हम सभी अपने देश से प्यार करते हैं.