भोपाल। गांधी चौपाल के जरिए कांग्रेस ने अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सक्रिय करने की रणनीति तैयार की है. गांधी चौपाल में विधायक से लेकर निचले स्तर तक के कार्यकर्ता को सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे हुई पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक में कमलनाथ ने गांधी चौपाल में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं.
ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी चर्चा : कमलनाथ ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए सभी अभी से कमर कसकर मैदान में उतर जाएं. कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि गांधी चौपाल में नुक्कड़ नाटक, खेती बाड़ी, पेयजल और सिंचाई के साधन, गांव की साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समस्या जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गांधी चौपाल में कांग्रेस गांवों के धार्मिक स्थानों पर पूजन-पाठ भी कराएगी. गांधी चौपाल के दौरान हार-फूल से स्वागत और नारे लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
Bhopal Kamal nath Meeting बूथ स्तर तक कांग्रेस करा रही सर्वे, विधायकों की ग्राउंड रिपोर्ट भी बुलाई
बूथ लेवल तक रणनीति तय होगी : कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने की रणनीति में जुट गई है. इसको लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों के द्वारा लगातार बूथ स्तर तक स्थानीय मुद्दों, जातिगत समीकरणों और कांग्रेस के विधायकों की रिपोर्ट लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को रणनीति बनाने विधायकों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक के पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, तय किया गया है कि किसी भी विधायक को जिले का प्रभार नहीं मिलेगा. हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है. समय सिर्फ 13 महीने का बचा है, इसलिए हमारी कोशिश है कि विधायक पूरा फोकस अपना विधानसभा क्षेत्र में करें.