ETV Bharat / city

MP weather report: एमपी को गर्मी से मिली थोड़ी राहत, नौगांव और सीधी रहे सबसे गर्म, दो दिन तापमान में नहीं होगा परिवर्तन - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

सूरज के तेवर नरम पड़ने से मध्यप्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई. कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, कई जिले अब भी लू की चपेट में हैं. नौगांव और सीधी सबसे गर्म रहा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. (MP weather report) (Some Relief from heat in mp)

MP weather report
एमपी में गर्मी से राहत
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:20 AM IST

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में मानसून आने का असर मध्यप्रदेश में भी हुआ है. तापमान में गिरावट आने से गर्मी से हैरान परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सबसे गर्म दिन नौगांव और सीधी में रहा. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भोपाल का तापमान 42.7 डिग्री रहा. जबकि इंदौर तापमान 40.9 डिग्री, ग्वालियर में पारा 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. आज बुधवार सुबह 7:30 बजे ही भोपाल का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर का 32 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर का 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

दो दिन नहीं गिरेगा तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक, सीधी नौगांव दतिया में लू का प्रभाव रहेगा. हालांकि पिछले 24 घंटे में शहडोल, ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बाकी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. भोपाल में 19 और 20 फरवरी को तापमान में विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं होगा.

भोपाल में बढ़ा तापमान: भोपाल में तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 25.2 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. सोमवार को जिन जगहों पर पारा 48 के पास चला गया था. वहां बंगाल की खाड़ी में मानसून आने के चलते मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा (Meteorologist PK Saha) ने बताया कि 20 मई से बादल छाने से कहीं-कहीं बारिश होगी. प्री मानसून में पहली अच्छी बारिश के आसार 22 मई से 25 मई तक बने रहेंगे. इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में होगा.

एमपी में लू और गर्मी का कहर तोड़ रहा रिकॉर्ड, श्योपुर में पारा पहुंचा 47 डिग्री पर तो नौगांव में 48 डिग्री हुआ तापमान

15 जून के बाद मानसून की दस्तक: मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून के बाद या आसापास मानसून की दस्तक हो सकती है. मध्य प्रदेश में अप्रैल से ही दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं रात में उमसभरा तापमान बेचैन कर रहा है. नौगांव में जहां तीव्र लू चली, वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया एवं गुना जिलों में लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

(MP weather update) (MP weather report) (Naugaon and Sidhi temperature reached 45 degrees) (Some Relief from heat in mp)

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में मानसून आने का असर मध्यप्रदेश में भी हुआ है. तापमान में गिरावट आने से गर्मी से हैरान परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सबसे गर्म दिन नौगांव और सीधी में रहा. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भोपाल का तापमान 42.7 डिग्री रहा. जबकि इंदौर तापमान 40.9 डिग्री, ग्वालियर में पारा 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. आज बुधवार सुबह 7:30 बजे ही भोपाल का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर का 32 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर का 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

दो दिन नहीं गिरेगा तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक, सीधी नौगांव दतिया में लू का प्रभाव रहेगा. हालांकि पिछले 24 घंटे में शहडोल, ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बाकी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. भोपाल में 19 और 20 फरवरी को तापमान में विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं होगा.

भोपाल में बढ़ा तापमान: भोपाल में तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 25.2 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. सोमवार को जिन जगहों पर पारा 48 के पास चला गया था. वहां बंगाल की खाड़ी में मानसून आने के चलते मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा (Meteorologist PK Saha) ने बताया कि 20 मई से बादल छाने से कहीं-कहीं बारिश होगी. प्री मानसून में पहली अच्छी बारिश के आसार 22 मई से 25 मई तक बने रहेंगे. इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में होगा.

एमपी में लू और गर्मी का कहर तोड़ रहा रिकॉर्ड, श्योपुर में पारा पहुंचा 47 डिग्री पर तो नौगांव में 48 डिग्री हुआ तापमान

15 जून के बाद मानसून की दस्तक: मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून के बाद या आसापास मानसून की दस्तक हो सकती है. मध्य प्रदेश में अप्रैल से ही दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं रात में उमसभरा तापमान बेचैन कर रहा है. नौगांव में जहां तीव्र लू चली, वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया एवं गुना जिलों में लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

(MP weather update) (MP weather report) (Naugaon and Sidhi temperature reached 45 degrees) (Some Relief from heat in mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.