भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं रिमझिम बारिश भी हो रही है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं एक दर्जन जिलों में गरज-चमक के साथ ही वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 14 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 13-14 फरवरी को भी एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, रीवा, जबलपुर, चंबल संभाग के साथ दतिया और ग्वालियर में बारिश का अनुमान है. जबकि रीवा, जबलपुर, शहडोल और चंबल संभाग के साथ दतिया-ग्वालियर जिले में बिजली चमकने और गिरने का अनुमान है.
मध्यप्रदेश में फिर बारिश के आसार
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार महाकौशल-विंध्य में मौसम के अचानक बदलने से बारिश का दौर शुरु हो गया है. सुबह से ही बादल छाए रहने के चलते जबलपुर और नरसिंहपुर में बारिश हो रही है, वहीं शहडोल, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला, अनूपपुर में भी बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटे में रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. सबसे न्यूनतम तापमान रायसेन में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव है, पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बनने से उत्तरी राजस्थान पर एक प्रेरक चक्रवात बन गया है. वहीं हवाओं का रुख बदलकर दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी होने से वातावरण में नमी आ रही है और बादल छाने के साथ बौछार का सिलसिला शुरु हो गया है. इस वेदर सिस्टम के भी 10 फरवरी गुरुवार को समाप्त होने और तापमान में परिवर्तन की संभावना है.
MP Weather News: मध्यप्रदेश में लौटेगी ठंड! कई जिलों में शीतलहर और कोल्ड-डे