ETV Bharat / city

1st Phase Voting: निकाय चुनाव के पहले चरण में लगभग 61 फीसदी मतदान, भोपाल में सबसे कम, आगर-मालवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान - प्रथम चरण में हुआ लगभग 61 फीसदी मतदान

बुधवार को मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान हुआ. जिसमें 11 महापौर 101 और पार्षद पद के लिए 2802 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

61 precent voting record in first phase
प्रथम चरण में हुआ लगभग 61 फीसदी मतदान
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के 44 जिलों में 11 नगर निगम और 133 नगर निकायों में हुए प्रथम चरण के मतदान में 60 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आगर मालवा में 88 प्रतिशत और रतलाम में 83.70 फीसदी सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे कम 43.80 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जो पिछले बार हुए मतदान से लगभग 16 फीसदी कम रहा. मारपीट और छुटछुट हाथापाई की घटनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के टकराव की कुछ घटनाएं भी सामने आई, लेकिन प्रदेशभर में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. प्रथम चरण में हुए मतदान के नतीजे 17 जुलाई को आएंगे.

EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत: बुधवार को मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान हुआ. जिसमें 11 महापौर और 2802 पार्षदों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. प्रथम चरण में 11 नगर पालिक निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी और 133 निकायों में दो हजार 850 पार्षद के पद थे. इनमें से 42 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.पहले चरण में 1.4 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इंदौर में मतदाताओं को धमकाने का मामला: इंदौर में कुछ मतदान केंद्रों पर गुंडागर्दी, पार्टी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने और मतदाताओं को धमकाने और वोटिंग प्रभावित करने की शिकायतें भी सामने आईं. जिसपर कलेक्टर ने मनीष सिंह ने शिकायतों की त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं. वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बिचोली क्षेत्र में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ मतदान को प्रभावित करने और मतदाताओं को धमकाने के वोट डालने से रोकने की शिकायत पर भी जांच के आदेश दिए हैं.

दमोह में हुआ पथराव: दमोह नगर पालिका के फुटेरा वार्ड नंबर 3 में मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की घटना भी सामने आई. पथराव में कुछ मतदाताओं को भी चोट आई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद शांतिपूर्वक मतदान कराया गया.

किस जिले में कितना हुआ मतदान: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में औसत 61 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. राजधानी भोपाल में सबसे कम जबकि आगर-मालवा में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मतदान : श्योपुर 73.20%, मुरैना- 66.10%, भिंड- 68%, ग्वालियर- 74.80%, दतिया- 67.10%, शिवपुरी- 72.50%, मुरैना- 63.10%, अशोक नगर- 75.40%, सागर- 62%, टीकमगढ़- 69.60%, छतरपुर 65.30%, दमोह- 70.10%, पन्ना- 73.10%, सतना- 65.60%, रीवा- 73.30%, सिंगरौली- 51.50%, अनूपपुर- 65.10% उमरिया- 72.10%, कटनी- 64%, जबलपुर- 76.10%, बालाघाट- 69.90%, सिवनी- 65.10%, नरसिंहपुर- 72.30%, छिंदवाड़ा - 78%, बैतूल- 69.10%, हरदा- 73.70%, नर्मदापुरम - 71.10%, रायसेन- 73.30%, विदिशा- 68.50% , भोपाल- 43.80%, सीहोर- 72.80%, राजगढ़- 73%, आगर मालवा- 88.40%, शाजापुर - 76.30%, देवास- 80.10%, खंडवा- 55.50%, बुरहानपुर- 70%, धार- 75.70% , इंदौर- 76%, उज्जैन- 76.60%, रतलाम - 83.70%, मंदसौर- 67.70%, नीमच 70.80%, निवाड़ी- 72% मतदान दर्ज किया गया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के 44 जिलों में 11 नगर निगम और 133 नगर निकायों में हुए प्रथम चरण के मतदान में 60 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आगर मालवा में 88 प्रतिशत और रतलाम में 83.70 फीसदी सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे कम 43.80 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जो पिछले बार हुए मतदान से लगभग 16 फीसदी कम रहा. मारपीट और छुटछुट हाथापाई की घटनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के टकराव की कुछ घटनाएं भी सामने आई, लेकिन प्रदेशभर में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. प्रथम चरण में हुए मतदान के नतीजे 17 जुलाई को आएंगे.

EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत: बुधवार को मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान हुआ. जिसमें 11 महापौर और 2802 पार्षदों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. प्रथम चरण में 11 नगर पालिक निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी और 133 निकायों में दो हजार 850 पार्षद के पद थे. इनमें से 42 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.पहले चरण में 1.4 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इंदौर में मतदाताओं को धमकाने का मामला: इंदौर में कुछ मतदान केंद्रों पर गुंडागर्दी, पार्टी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने और मतदाताओं को धमकाने और वोटिंग प्रभावित करने की शिकायतें भी सामने आईं. जिसपर कलेक्टर ने मनीष सिंह ने शिकायतों की त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं. वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बिचोली क्षेत्र में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ मतदान को प्रभावित करने और मतदाताओं को धमकाने के वोट डालने से रोकने की शिकायत पर भी जांच के आदेश दिए हैं.

दमोह में हुआ पथराव: दमोह नगर पालिका के फुटेरा वार्ड नंबर 3 में मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की घटना भी सामने आई. पथराव में कुछ मतदाताओं को भी चोट आई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद शांतिपूर्वक मतदान कराया गया.

किस जिले में कितना हुआ मतदान: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में औसत 61 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. राजधानी भोपाल में सबसे कम जबकि आगर-मालवा में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मतदान : श्योपुर 73.20%, मुरैना- 66.10%, भिंड- 68%, ग्वालियर- 74.80%, दतिया- 67.10%, शिवपुरी- 72.50%, मुरैना- 63.10%, अशोक नगर- 75.40%, सागर- 62%, टीकमगढ़- 69.60%, छतरपुर 65.30%, दमोह- 70.10%, पन्ना- 73.10%, सतना- 65.60%, रीवा- 73.30%, सिंगरौली- 51.50%, अनूपपुर- 65.10% उमरिया- 72.10%, कटनी- 64%, जबलपुर- 76.10%, बालाघाट- 69.90%, सिवनी- 65.10%, नरसिंहपुर- 72.30%, छिंदवाड़ा - 78%, बैतूल- 69.10%, हरदा- 73.70%, नर्मदापुरम - 71.10%, रायसेन- 73.30%, विदिशा- 68.50% , भोपाल- 43.80%, सीहोर- 72.80%, राजगढ़- 73%, आगर मालवा- 88.40%, शाजापुर - 76.30%, देवास- 80.10%, खंडवा- 55.50%, बुरहानपुर- 70%, धार- 75.70% , इंदौर- 76%, उज्जैन- 76.60%, रतलाम - 83.70%, मंदसौर- 67.70%, नीमच 70.80%, निवाड़ी- 72% मतदान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.