भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में बुधवार 29 दिसम्बर को फिर एक नया कीर्तिमान बना है. कुल पात्र नागरिकों में 5 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में सफलता हासिल हुई है.
मध्य प्रदेश में अब तक 10 करोड़ 20 लाख से अधिक लगी वैक्सीन डोज
मध्यप्रदेश में अब तक 10 करोड़ 20 लाख 92 हजार 641 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 5 करोड़ 20 लाख 77 हजार 158 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 5 करोड़ 15 हजार, 483 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इस प्रकार 92 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना से बचाव का मिला पूरा सुरक्षा कवच मिल गया है.
वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन कार्य में प्रदेशवासियों द्वारा ली जा रही रुचि और उनकी सजगता के लिए धन्यवाद देते हुए सराहना भी की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाने के साथ वैक्सीनेशन लगवाना भी बहुत जरूरी है. लक्षित समूह को शत-प्रतिशत वैक्सीन के दोनों डोज लग जाए, इसके लिए जनभागीदारी के साथ टीकाकरण महाअभियानों की श्रंखला चलाई गई, जिसके परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश ने टीकाकरण में कई बार रिकार्ड भी बनाए.
MP Children Corona Vaccine: बच्चों को वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में रखें इन बातों का ख्याल
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज हम वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने में देश में नम्बर एक बने हैं यह उपलब्धि जनता के सहयोग से प्राप्त की है. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री, अधिकारी, चिकित्सकीय अमला, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धर्मगुरू, कोरोना वालेंटियर्स, मीडिया के साथियों सहित जन-प्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जागरूकता जनता और सभी के मिले-जुले प्रयासों से हम लक्षित समूह को शीघ्र ही वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में सफल होंगे.