MP Metro Rail Corporation Recruitment 2022: मध्यप्रदेश मेट्रो (MP Metro Rail Recruitment 2022) में नौकरी (MP Government Job) का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां महाप्रबंधक (General Manager) के पद पर भर्ती निकली है. इस पद की खास बात ये है कि इसके लिए चयनित होने पर कैंडिडेट को महीने के 2.8 लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती है. अगर आप भी इन पदों (MP Metro Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. (MP Metro Naukriyan)
कौन कर सकता है अप्लाई: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास फुल टाइम बीई/बीटेक इन सिविल इंजिनियरिंग (BE/Btech) की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि ट्रैक योजना में भी एक्सपीरियंस हो. भर्ती पद की संख्या 01 है.
भर्ती के लिए जरूर जान लें ये बातें: 23 सितंबर 2022 को भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगा है, इस आवेदन की विज्ञापन संख्या 259/HRD/MPMRCL-017/2022 है, आवेदन देने की शुरुआती तारीख 23-09-2022 है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 07-10-2022 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास वर्तमान में आईडीए (IDA) वेतनमान में कार्यरत होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार को चयन के बाद भोपाल/इंदौर(Bhopal/Indore) या किसी अन्य योजना में पोस्ट किया जा सकता है. नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए होगी, जिसे संगठन के मानक नियमों और शर्तों पर 5 से 65 साल तक बढ़ाया जा सकता है. उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 57 साल तक होनी चाहिए. (MP Sarkari Naukri) अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट www.mponline.gov या www.mpmetrorail.com
मिलेगी इतनी सैलरी: इस पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडटे्स को 1,20,000-2,80,000 लाख के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इन पदों के बारे में कोई भी डिटेल या आगे का अपडेट केवल मध्यप्रदेश मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें.(MP metro recruitment 2022 for general manager)