ETV Bharat / city

MP Metro Job: मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती, महीने के 2.8 लाख तक होगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल्स - MP metro recruitment 2022 for general manager

MP Job Alert: मध्यप्रदेश मेट्रो में जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकली है, आवेदन प्रक्रिया शुरू है, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई. बता दें कि इस पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 2.8 लाख तक सैलरी मिल सकती है, लेकिन भर्ती से पहले ये बातें जानना आपको लिए बहुत जरूरी है. MP Metro Rail Recruitment 2022, MP Metro Job, MP Sarkari Naukri, MP metro recruitment 2022 for general manager

MP Metro Job
मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:15 AM IST

MP Metro Rail Corporation Recruitment 2022: मध्यप्रदेश मेट्रो (MP Metro Rail Recruitment 2022) में नौकरी (MP Government Job) का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां महाप्रबंधक (General Manager) के पद पर भर्ती निकली है. इस पद की खास बात ये है कि इसके लिए चयनित होने पर कैंडिडेट को महीने के 2.8 लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती है. अगर आप भी इन पदों (MP Metro Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. (MP Metro Naukriyan)

कौन कर सकता है अप्लाई: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास फुल टाइम बीई/बीटेक इन सिविल इंजिनियरिंग (BE/Btech) की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि ट्रैक योजना में भी एक्सपीरियंस हो. भर्ती पद की संख्या 01 है.

Sarkari Jobs 2022 देश के इस राज्य में निकली है बंपर सरकारी नौकरी, आसानी से मिलेगी मोटी सैलरी और भत्ते

भर्ती के लिए जरूर जान लें ये बातें: 23 सितंबर 2022 को भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगा है, इस आवेदन की विज्ञापन संख्या 259/HRD/MPMRCL-017/2022 है, आवेदन देने की शुरुआती तारीख 23-09-2022 है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 07-10-2022 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास वर्तमान में आईडीए (IDA) वेतनमान में कार्यरत होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार को चयन के बाद भोपाल/इंदौर(Bhopal/Indore) या किसी अन्य योजना में पोस्ट किया जा सकता है. नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए होगी, जिसे संगठन के मानक नियमों और शर्तों पर 5 से 65 साल तक बढ़ाया जा सकता है. उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 57 साल तक होनी चाहिए. (MP Sarkari Naukri) अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट www.mponline.gov या www.mpmetrorail.com

मिलेगी इतनी सैलरी: इस पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडटे्स को 1,20,000-2,80,000 लाख के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इन पदों के बारे में कोई भी डिटेल या आगे का अपडेट केवल मध्यप्रदेश मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें.(MP metro recruitment 2022 for general manager)

MP Metro Rail Corporation Recruitment 2022: मध्यप्रदेश मेट्रो (MP Metro Rail Recruitment 2022) में नौकरी (MP Government Job) का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां महाप्रबंधक (General Manager) के पद पर भर्ती निकली है. इस पद की खास बात ये है कि इसके लिए चयनित होने पर कैंडिडेट को महीने के 2.8 लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती है. अगर आप भी इन पदों (MP Metro Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. (MP Metro Naukriyan)

कौन कर सकता है अप्लाई: मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास फुल टाइम बीई/बीटेक इन सिविल इंजिनियरिंग (BE/Btech) की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि ट्रैक योजना में भी एक्सपीरियंस हो. भर्ती पद की संख्या 01 है.

Sarkari Jobs 2022 देश के इस राज्य में निकली है बंपर सरकारी नौकरी, आसानी से मिलेगी मोटी सैलरी और भत्ते

भर्ती के लिए जरूर जान लें ये बातें: 23 सितंबर 2022 को भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगा है, इस आवेदन की विज्ञापन संख्या 259/HRD/MPMRCL-017/2022 है, आवेदन देने की शुरुआती तारीख 23-09-2022 है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 07-10-2022 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास वर्तमान में आईडीए (IDA) वेतनमान में कार्यरत होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार को चयन के बाद भोपाल/इंदौर(Bhopal/Indore) या किसी अन्य योजना में पोस्ट किया जा सकता है. नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए होगी, जिसे संगठन के मानक नियमों और शर्तों पर 5 से 65 साल तक बढ़ाया जा सकता है. उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 57 साल तक होनी चाहिए. (MP Sarkari Naukri) अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट www.mponline.gov या www.mpmetrorail.com

मिलेगी इतनी सैलरी: इस पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडटे्स को 1,20,000-2,80,000 लाख के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इन पदों के बारे में कोई भी डिटेल या आगे का अपडेट केवल मध्यप्रदेश मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें.(MP metro recruitment 2022 for general manager)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.