भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और नगरीय निकाय चुनावों में बनाए जाने वाले मतगणना स्थलों और स्ट्रांगरूम की निगरानी सीसीटीवी के जरिए कराई जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को ईवीएम को स्ट्रॉंगरूम में रखे जाने के बाद उसमें सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उन सभी विकासखंड मुख्यालय में भी सीसीटीवी लगाने होंगे, जहां विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना की अनुमति दी गई है. मतदान के दिन हर दो घंटे में जानकारी दी जाएगी, आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के आईईएमएस के अंतर्गत पोल डे कम्युनिकेशन के जरिए हर दो घंटे में मतदान की जानकारी दी जाए. इसमें पुरूष, महिला की मतों की जानकारी दी जाएगी.
- राकेश सिंह, सचिव
गड़बड़ी रोकने के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे: कई कलेक्टरों ने पंचायत चुनाव की मतगणना विकासखंड स्तर पर कराने की राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है. इसको लेकर आयोग द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है. विकासखंड मुख्यालय पर जहां मतगणना की अनुमति दी जाएगी, वहां गड़बड़ी को रोकने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयोग सीधे स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि, मतगणना के दौरान संबंधित निकाय के कर्मचारी अधिकारियों को ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा. ताकि किसी तरह के पक्षपात की शिकायत न हो. आयोग ने निर्देश दिए हैं कि निकाय के निवासी अधिकारी कर्मचारियों को दूसरे निकाय के मतदान दल में शामिल कर उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाए जाए.
हर दो घंटे में मिलेगी मतदान की जानकारी: पंचायत और निकाय चुनाव में हर दो घंटे में मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.