ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav: घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, 1 जुलाई तक जारी करने की कोशिश - mp panchayat election

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक जुलाई तक घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी जारी करेगी. इसमें निकायों में हुई बड़ी गड़बडियों को उजागर किया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी भी कर दिया है.

BJP Congress trying to release manifesto by July 1
बीजेपी कांग्रेस की 1 जुलाई तक घोषणा पत्र जारी करने की कोशिश
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 5:40 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक जुलाई तक घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसको लेकर दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी जारी करेगी. इसमें निकायों में हुई बड़ी गड़बडियों को उजागर किया जाएगा. वहीं बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर दो अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इसमें एक राज्य स्तर का होगा और एक निकाय स्तर पर जारी किया जाएगा.

सीएम शिवराज को दिखाने के बाद होगा फाइनल: बीजेपी ने चुनावी घोषण पत्र के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया था. इस समिति ने मंथन के बाद घोषणा पत्र का पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को दिखा जाएगा, दोनों इसे अंतिम रूप देंगे. इसके बाद एक कार्यक्रम कर इसे जारी किया जाएगा. घोषणा पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी एक जुलाई तक घोषणा पत्र को जारी कर देगी. छह जुलाई को प्रदेश में नगरीय निकायों में पहले चरण के वोट डाले जाने हैं.

कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी: कांग्रेस भी चुनावी घोषणा पत्र को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस ने तय किया है कि घोषणा पत्र 1 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के सामने इसका प्रजेंटेशन किया जाएगा और इसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. घोषणा पत्र में निकायों के हिसाब से अलग-अलग वादे किए जाएंगे. कांग्रेस घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी लाने की तैयारी कर रही है. इसमें निकायों में हुई गड़बड़ियों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जाएगा.

आप ने जारी किया घोषणा पत्र: कांग्रेस और बीजेपी भले ही घोषणा पत्र को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हों, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी भी कर दिया है. इसमें निकायों को लेकर कई लुभावने ऐलान किए गए हैं.

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक जुलाई तक घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसको लेकर दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी जारी करेगी. इसमें निकायों में हुई बड़ी गड़बडियों को उजागर किया जाएगा. वहीं बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर दो अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इसमें एक राज्य स्तर का होगा और एक निकाय स्तर पर जारी किया जाएगा.

सीएम शिवराज को दिखाने के बाद होगा फाइनल: बीजेपी ने चुनावी घोषण पत्र के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया था. इस समिति ने मंथन के बाद घोषणा पत्र का पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को दिखा जाएगा, दोनों इसे अंतिम रूप देंगे. इसके बाद एक कार्यक्रम कर इसे जारी किया जाएगा. घोषणा पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी एक जुलाई तक घोषणा पत्र को जारी कर देगी. छह जुलाई को प्रदेश में नगरीय निकायों में पहले चरण के वोट डाले जाने हैं.

कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी: कांग्रेस भी चुनावी घोषणा पत्र को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस ने तय किया है कि घोषणा पत्र 1 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के सामने इसका प्रजेंटेशन किया जाएगा और इसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. घोषणा पत्र में निकायों के हिसाब से अलग-अलग वादे किए जाएंगे. कांग्रेस घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी लाने की तैयारी कर रही है. इसमें निकायों में हुई गड़बड़ियों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जाएगा.

आप ने जारी किया घोषणा पत्र: कांग्रेस और बीजेपी भले ही घोषणा पत्र को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हों, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी भी कर दिया है. इसमें निकायों को लेकर कई लुभावने ऐलान किए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.