ETV Bharat / city

MP Monsoon Session 2022: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 25 से 29 जुलाई तक, अधिसूचना जारी - MP Monsoon Session notification issued

MP विधानसभा का पाँच दिवसीय मानसून सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा, जोकि 29 जुलाई तक चलेगा. सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक बजट मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत करेगी. पाँच दिवसीय सत्र की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव ने जारी की है.

Madhya Pradesh Legislative Assembly session from 25 to 29 July
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 25 से 29 जुलाई तक
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 8:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से प्रारंभ होगा, यह सत्र 5 दिन चलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, विधानसभा का सत्र 29 जुलाई तक चलेगा. विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022 23 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा कई और विधेयक पेश किए जाएंगे.

निकाय चुनाव के बाद बुलाया जा रहा सत्र: नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 18 जुलाई को पूरी हो जाएगी. निकाय चुनाव में किस दल को सबसे ज्यादा सफलता मिली, यह भी 18 जुलाई तक पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद 25 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाया जा रहा है, जोकि 29 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा सत्र में 5 बैठकें होंगी. विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन और भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक सहित कई विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र के दौरान राज्य सरकार 2022- 2023 का प्रथम अनुपूरक अनुमान बजट भी प्रस्तुत करेगी.

MP Mayor Election: सागर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि जैन का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल, बीजेपी ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

कांग्रेस ने छोटा सत्र बुलाए जाने पर जताई आपत्ति: विधानसभा का मानसून सत्र छोटा बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मानसून सत्र बहुत छोटा बुलाया गया है. सरकार चाहती ही नहीं है कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा हो सके. हम सरकार से मांग करेंगे कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से प्रारंभ होगा, यह सत्र 5 दिन चलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, विधानसभा का सत्र 29 जुलाई तक चलेगा. विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022 23 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा कई और विधेयक पेश किए जाएंगे.

निकाय चुनाव के बाद बुलाया जा रहा सत्र: नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 18 जुलाई को पूरी हो जाएगी. निकाय चुनाव में किस दल को सबसे ज्यादा सफलता मिली, यह भी 18 जुलाई तक पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद 25 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाया जा रहा है, जोकि 29 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा सत्र में 5 बैठकें होंगी. विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन और भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक सहित कई विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र के दौरान राज्य सरकार 2022- 2023 का प्रथम अनुपूरक अनुमान बजट भी प्रस्तुत करेगी.

MP Mayor Election: सागर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि जैन का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल, बीजेपी ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

कांग्रेस ने छोटा सत्र बुलाए जाने पर जताई आपत्ति: विधानसभा का मानसून सत्र छोटा बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मानसून सत्र बहुत छोटा बुलाया गया है. सरकार चाहती ही नहीं है कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा हो सके. हम सरकार से मांग करेंगे कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए.

Last Updated : Jun 21, 2022, 8:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.