ETV Bharat / city

कांग्रेस की बदतर हालत के लिए दिग्विजय सिंह जिम्मेदार, आईटी सेल की बैठक भाजपा की नकल: विश्वास सारंग - एमपी कोरोना केस

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की आईटी सेल की बैठक को भाजपा की नकल बताया. साथ ही कहा कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है. वहीं उन्होंने कांग्रेस की बदतर हालत के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया. (Congress IT cell meeting in Bhopal)

Mp Minister Vishwas Sarang targets on Congress
मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 2:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाने पर लिया है. कांग्रेस के आईटी सेल की बैठक को उन्होंने भाजपा की नकल बताया. साथ ही कहा कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है. वहीं दिग्विजय सिंह के रतलाम में दिये बयान पर कहा कि -"उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई. हमने तो पहले ही कहा था कांग्रेस बदतर हालत में है, और जिसके जिम्मेदार खुद दिग्विजय सिंह हैं". (Digvijay Singh responsible for condition of Congress)

मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज

अकेले पड़ गए हैं कमलनाथ
कांग्रेस की आईटी सेल की बैठक पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि आइटी की बात हो, मोबाइल हो या सोशल मीडिया हो, इसको संचालित व्यक्ति करता है. यदि संगठन और जनता आपके साथ नहीं होगी तो मोबाइल से काम नहीं चलेगा. नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस अब हर बात में बीजेपी की नकल कर रही है. लेकिन केवल घोषणा करने और पेपर पर प्लानिंग करने से कार्यक्रम नहीं होता. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के पास नेता नहीं थे और अब कार्यकर्ता भी नहीं हैं. कांग्रेस किसी भी अभियान की बात करे वह कमलनाथ के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यक्रम जैसा है. इसी के चलते उनके कार्यक्रम में कोई भी नेता शामिल नही होता,कमलनाथ अकेले पड़ गए हैं.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 2023 कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव, हारे तो फिर कमलनाथ जी भी कुछ नहीं कर पाएंगे

कांग्रेस की हालत के दिग्विजय सिंह जिम्मेदार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 (congress mission mp 2023) पर नसीहत देने वाले बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उनके मन की बात जुबां पर आ गयी. कांग्रेस की आज जो हालत है उसके जिम्मेदार दिग्विजय सिंह ही हैं. वह हमेशा देश के खिलाफ बात करते हैं, देशद्रोहियों को संरक्षण देने की बात करते हैं, और अब इसी के प्रतीक हो गए हैं. उनके बयान से जाहिर होता है कि कांग्रेस की जमीन खिसक गई है. इसलिए वह कभी पुलिस को धमकाते हैं, तो कभी बीजेपी को. हालत यह हो गई है कि वह अब अपने कार्यकर्ताओं को ही धमका रहे हैं.

एमपी में बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों (corona case in MP) को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 68 हज़ार टेस्ट किये गए हैं, जिसमें 950 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में 7 हजार मरीज एक्टिव हैं. रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, रिकवरी रेट 98.2% और पोसिटीवीटी रेट 1.3 पर पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन का प्रोग्राम सुचारू रूप से चल रहा है. पहला और सेकंड डोज लगभग पूरा हो गया है. प्रीकॉशन डोज भी लोग लगवा रहे हैं.

(Congress IT cell meeting in bhopal) (Mp Minister Vishwas Sarang targets on Congress)

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाने पर लिया है. कांग्रेस के आईटी सेल की बैठक को उन्होंने भाजपा की नकल बताया. साथ ही कहा कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है. वहीं दिग्विजय सिंह के रतलाम में दिये बयान पर कहा कि -"उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई. हमने तो पहले ही कहा था कांग्रेस बदतर हालत में है, और जिसके जिम्मेदार खुद दिग्विजय सिंह हैं". (Digvijay Singh responsible for condition of Congress)

मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज

अकेले पड़ गए हैं कमलनाथ
कांग्रेस की आईटी सेल की बैठक पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि आइटी की बात हो, मोबाइल हो या सोशल मीडिया हो, इसको संचालित व्यक्ति करता है. यदि संगठन और जनता आपके साथ नहीं होगी तो मोबाइल से काम नहीं चलेगा. नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस अब हर बात में बीजेपी की नकल कर रही है. लेकिन केवल घोषणा करने और पेपर पर प्लानिंग करने से कार्यक्रम नहीं होता. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के पास नेता नहीं थे और अब कार्यकर्ता भी नहीं हैं. कांग्रेस किसी भी अभियान की बात करे वह कमलनाथ के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यक्रम जैसा है. इसी के चलते उनके कार्यक्रम में कोई भी नेता शामिल नही होता,कमलनाथ अकेले पड़ गए हैं.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 2023 कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव, हारे तो फिर कमलनाथ जी भी कुछ नहीं कर पाएंगे

कांग्रेस की हालत के दिग्विजय सिंह जिम्मेदार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 (congress mission mp 2023) पर नसीहत देने वाले बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उनके मन की बात जुबां पर आ गयी. कांग्रेस की आज जो हालत है उसके जिम्मेदार दिग्विजय सिंह ही हैं. वह हमेशा देश के खिलाफ बात करते हैं, देशद्रोहियों को संरक्षण देने की बात करते हैं, और अब इसी के प्रतीक हो गए हैं. उनके बयान से जाहिर होता है कि कांग्रेस की जमीन खिसक गई है. इसलिए वह कभी पुलिस को धमकाते हैं, तो कभी बीजेपी को. हालत यह हो गई है कि वह अब अपने कार्यकर्ताओं को ही धमका रहे हैं.

एमपी में बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों (corona case in MP) को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 68 हज़ार टेस्ट किये गए हैं, जिसमें 950 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में 7 हजार मरीज एक्टिव हैं. रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, रिकवरी रेट 98.2% और पोसिटीवीटी रेट 1.3 पर पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन का प्रोग्राम सुचारू रूप से चल रहा है. पहला और सेकंड डोज लगभग पूरा हो गया है. प्रीकॉशन डोज भी लोग लगवा रहे हैं.

(Congress IT cell meeting in bhopal) (Mp Minister Vishwas Sarang targets on Congress)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.