ETV Bharat / city

MP Mayor Elections: एमपी में महापौर के लिए 151 और पार्षद के लिए 28 हजार उम्मीदवार मैदान में

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 12:40 PM IST

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 20 जून को करेगा और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून है. महापौर के पद के लिए 151 और पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 लोगों ने नामांकन भरे हैं.(MP Mayor Elections )(151 candidates are in fray for Mayor )

MP Mayor Elections 151 candidates are in fray for mayor and 28 thousand candidates for councilor
एमपी में महापौर के लिए 151 और पार्षद के लिए 28 हजार उम्मीदवार मैदान में

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में महापौर पद के लिए 151 और पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 लोगों ने नामांकन भरे गये हैं. चुनावी मैदान में कुल कितने उम्मीदवार रहेंगे यह तस्वीर 22 जून को साफ होगी, क्योंकि इस दिन नाम वापसी का अंतिम दिन है.

इन नगरीय निकायों में हो रहे हैं चुनाव: राज्य में कुल 347 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे है, इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद शामिल हैं. शनिवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. महापौर पद के लिए 151 नामांकन जमा हुए हैं, इनमें से 76 पुरूष और 74 महिला एवं एक अन्य है. वहीं, पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 13 हजार 464 पुरूष, 14 हजार 686 महिला और चार अन्य आवदेकों ने नामांकन भरे हैं.

ऑनलाइन आवेदन भी किए गए: राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में ऑनलाइन आवेदन भी किए गए है. महापौर पद के लिए तीन और पार्षद पद के लिए 1991 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है.

MP Mayor Election 2022: बीजेपी ने नगर निगम और मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने में 'एक आदमी-एक पद' के सिद्धांत का पालन किया: एमपी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा

20 जून को निर्देशन-पत्रों की जांच और नाम वापसी 22 जून तक:
राज्य निर्वाचन द्वारा तय किए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 20 जून को होगी. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है. इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा. प्रथम चरण का मतदान छह जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई : बताया गया है कि प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह सात बजे से होगी. (MP Mayor Elections )(MP councilor election)(151 candidates are in fray for Mayor )(28 thousand candidates for councilor)

MP Mayor Election: महापौर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, BJP ने शासकीय कर्मचारी को बनाया प्रत्याशी, मंत्री बोले- अब भाजपा के कार्यकर्ता

(आईएएनएस)

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में महापौर पद के लिए 151 और पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 लोगों ने नामांकन भरे गये हैं. चुनावी मैदान में कुल कितने उम्मीदवार रहेंगे यह तस्वीर 22 जून को साफ होगी, क्योंकि इस दिन नाम वापसी का अंतिम दिन है.

इन नगरीय निकायों में हो रहे हैं चुनाव: राज्य में कुल 347 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे है, इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद शामिल हैं. शनिवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. महापौर पद के लिए 151 नामांकन जमा हुए हैं, इनमें से 76 पुरूष और 74 महिला एवं एक अन्य है. वहीं, पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 13 हजार 464 पुरूष, 14 हजार 686 महिला और चार अन्य आवदेकों ने नामांकन भरे हैं.

ऑनलाइन आवेदन भी किए गए: राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में ऑनलाइन आवेदन भी किए गए है. महापौर पद के लिए तीन और पार्षद पद के लिए 1991 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है.

MP Mayor Election 2022: बीजेपी ने नगर निगम और मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने में 'एक आदमी-एक पद' के सिद्धांत का पालन किया: एमपी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा

20 जून को निर्देशन-पत्रों की जांच और नाम वापसी 22 जून तक:
राज्य निर्वाचन द्वारा तय किए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 20 जून को होगी. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है. इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा. प्रथम चरण का मतदान छह जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई : बताया गया है कि प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह सात बजे से होगी. (MP Mayor Elections )(MP councilor election)(151 candidates are in fray for Mayor )(28 thousand candidates for councilor)

MP Mayor Election: महापौर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, BJP ने शासकीय कर्मचारी को बनाया प्रत्याशी, मंत्री बोले- अब भाजपा के कार्यकर्ता

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.