मध्यप्रदेश विधानसभा का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष कारम डैम से लेकर कई दूसरी गड़बड़ियों और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेगी. वहीं विपक्ष का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी पूरी रणनीति तैयार की है. विधानसभा में आज पहले अनुपूरक बजट की मांगों पर मतदान होगा. इसके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है. 4 विधेयकों पर सदन में चर्चा की जाएगी.
भोपाल-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्राले की चपेट में आने से करीब 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद कंप्यूटर बाबा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
मुरैना के अम्बाह में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सर्राफा व्यापारी पिता पुत्र पर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पिता ने कार में रखी हॉकी से बदमाश पर हमला कर दिया जिससे बदमाश भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आगरा का सर्राफा व्यापारी अपने बेटे के साथ मुरैना में चांदी की सप्लाई करने जा रहा था. बदमाशों ने रेकी की और उन पर हमला कर दिया.
गायों के शव को क्रेन पर टांगकर ले जाते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह वायरत फोटो गुना जिले के नेशनल हाइवे 46 की बताई जा रही है. गुना के रुठियाई टोल नाके पर मृत गौवंश को क्रेन में लटकाकर क्रूरतम तरीके से ले जाया जा रहा था. इस तस्वीर को देख कर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, साथ ही सरकार से गौवंश की सुरक्षा किए जाने की मांग कर रहे हैं.
Bhopal बच्ची से दुराचार मामले पर CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कहा-स्कूल प्रबंधन पर लें एक्शन!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज गुरुवार सुबह स्कूल बस रेप मामले को लेकर आपात बैठक बुलाई. बैठक में डीजीपी समेत भोपाल जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. शिवराज ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक में पूछा कि स्कूल प्रबंधन समय-समय पर ड्राइवर और बस में रहने वाली आया की गतिविधियों को चेक करते हैं या नहीं. मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी.
मध्यप्रदेश में तकनीकी और विज्ञान की पढ़ाई अब हिंदी में होगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी दिवस के अवसर पर अलंकरण समारोह में किया. शिवराज ने कहा हिन्दी का प्रयोग ना करने और कम प्रयोग करने का कार्य एक तरह की मानसिक गुलामी का प्रतीक है. इस भाव को देश से बाहर निकालना आवश्यक है. हिन्दी के साथ हमारे देश में अनेक भाषाएं हैं. इनके उपयोग के साथ ही राजभाषा में पूरा कामकाज किए जाने की आवश्यकता है.
Poshan Aahar Scam MP पोषण आहार घोटाले पर वीडी शर्मा का बयान, कहा-उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
नर्मदापुरम दौरे पर पहुंचे वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी और कमलनाथ पर तीखा प्रहार किया है. इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने तो पोषण आहार घोटाले का जिम्मेदार भी कमलनाथ को बताया है.
किसानों के हित में कमलनाथ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सरकार का किसानों की ओर ध्यानाकर्षण करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले में इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. अभी तक सरकार के द्वारा प्रभावित फसलों को लेकर किसी भी तरह के कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है. इससे किसान काफी परेशान हैं. लगातार सरकार से बारिश से प्रभावित हुई फसलों के उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
MP Fuel Price Today पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, एक क्लिक में जानें अपने शहर का रेट
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज गुरुवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. शिवपुरी में तो तेज बारिश के चलते शहर में लोगों का निकलना दूभर हो गया है. पुलिस ने माइक से अलर्ट जारी किया है कि अगर बहुत जरूरी काम न हो तो अपने घरों से बाहर न निकले. बारिश से पानी बढ़ने के चलते बुधवार शाम को मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट भी खोलने पड़े. किसानों के लिए भी इस बारिश से काफी दिक्कतें आ रहीं हैं. उन्हें पकी फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.