मुरैना: अभी तक आपने खुले बोर में बच्चों के गिर जाने के बाद रेस्कयू की कार्रवाई तो खूब सुनी और देखी होगी, लेकिन अब हम आपको एक डॉगी के बच्चे को बचाने के लिए किस तरह 20 घंटे से रेस्क्यू चलाया जा रहा है, वो बताते हैं. यह डॉगी का बच्चा बीती शाम 5 बजे करीब पुलिस लाइन की नई मल्टी में बने पार्क के इस बोरवेल के बगल से हो रहे गड्ढे में चला गया था. जिसे बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद JCB, SDRF की टीम सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. ये ऑपरेशन बीती रात 3 बजे तक चला, इसके बाद गुरुवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू हुआ.
30 फीट गड्ढे में गिरा डॉगी का बच्चा
आपको बता दें कि, मुरैना पुलिस लाइन के आवास की नई मल्टी में बने पार्क में पुलिस विभाग का बोरवेल है. जिसे बंद कर रखा है, लेकिन उससे होने वाले पानी के रिसाव से बोरवेल के चारों तरफ 30 फीट के लगभग गहरा गड्ढा हो गया था. यही वजह है कि, बुधवार की शाम एक पप्पी अपनी मां के साथ पार्क में घूम रहा था. उसका अचानक पैर फिसला और वह गड्ढे में जा गिरा. उसके बाद पार्क में मौजूद लोगों ने पप्पी के रोने की आवाज सुनी और तत्काल सभी को जानकारी दी.
- एमपी में खुले बोरवेल को लेकर विधेयक पास, खनन से पहले लेनी होगी अनुमति, शिकायत करने पर मिलेगा इनाम
- बोरवेल में ही जिंदगी को अलविदा कह गई सिंगरौली की सौम्या, दफन हो गया सिस्टम
पपी को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना के बाद नगर निगम और पुलिस लाइन का बल मौके पर पहुंचा. डॉगी के बच्चे पप्पी के रोने की आवाज सुनते ही एसडीआरएफ की टीम को बुला कर रेस्क्यू की कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल रेस्क्यू की कार्रवाई को 20 घंटे बीत चुके है. 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा किया जा चुका है, लेकिन अभी 10 फीट तक का गड्ढा होना और बाकी है. उसके बाद पप्पी तक पहुंचा जाएगा. यही वजह है कि अब JCB से खुदाई नहीं हो पा रही थी, तो एलएनटी मशीन बुला करके रेस्क्यू की कार्रवाई को फिर से शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई को लेकर आरआई चौहान का कहना है कि, 'लगातार पप्पी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही एक-दो घंटे में उसे बाहर निकाल लिया जाएगा.