ETV Bharat / city

लाडली लक्ष्मी के लिए सरकार का खुला पिटारा: सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड से किया ऐलान, कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार - मदर्स डे

लाल परेड ग्राउंड में लाडली लक्ष्मी 2.0 कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने लाड़लियों का फूलों से स्वागत किया. इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बुक का विमोचन और लाडली ई संवाद एप का भी शुभारंभ किया. साथ ही कुछ लाड़ली बालिकाओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. (CM shivraj singh chouhan lanch ladli laxmi yojana 2.0)

CM shivraj singh chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : May 8, 2022, 11:04 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि, लाडली लक्ष्मी बच्चियों के कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में सरकार 25 हजार रुपये देगी. वहीं, कॉलेजों की फीस भी सरकार भरेगी. लाड़लियों के लिए अच्छा काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. (CM shivraj singh chauhan lanch ladli laxmi yojana 2.0)

CM shivraj singh chouhan
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच

अपनी मां को किया याद: सीएम ने कहा आज मदर्स डे है. मां को कभी मत भूलना क्योंकि, मां के कारण ही अस्तित्व है. सीएम ने कहा मुझे अपनी मां की याद आ रही है. वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी मां होती है. मैंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था. इस दौरान लाडली लक्ष्मी से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि, अपनी मां और पिता की इज्जत और सम्मान करना. आज लाडली लक्ष्मी उत्सव है. मुख्यमंत्री ने कहा आज से प्रदेश में 42 लाख 14 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं. मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटियों खूब पढ़ना और कुछ करके इतिहास रचना. आज वह दिन आ गया कि मां बाप कहेंगे कि, बेटा हो तो ठीक है नहीं तो बेटियां ही हमारी लाडली है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउन्ड, भोपाल से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ #MPKiLadli https://t.co/81bZoVxopj

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार 'लाड़ली लक्ष्मी' किताब का विमोचन किया। ये किताब लाड़लियों की सफलता की कहानी कह रही है। आप भी लिंक पर क्लिक करके किताब पढ़ सकते हैं।
    👇 https://t.co/2Bvk9TpvJg#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/PMANMmhIKL

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम बोले मेरी जिंदगी सफल हो गई: राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, मेरी लाडली बेटियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है. तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है. सीएम ने लक्ष्मी उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को पुरस्कृत भी किया. सीएम ने लाडली लक्ष्मी गीत, सफलता की कहानियों की किताब का विमोचन करते हुए कहा कि, प्रदेश में हर साल 2 से 12 मई तक प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम मनाया जाएगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0' के शुभारंभ के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/T4AVO6zO2r

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मेरी बेटियों सचमुच में आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है: CM#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/I0dgZ9V91A

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम की बड़ी बातें

- लाडलियों का होगा सम्मान.

- एक भी नहीं होगा बाल विवाह.

- स्कूल में लाड़कियों का शत प्रतिशत होगा प्रवेश.

- कोई लाडली नहीं होगी कुपोषित.

- मप्र में नहीं घटित होगा बालिका अपराध.

- ग्राम पंचायत को घोषित किया जाएगा लाडली लक्ष्मी पंचायत.

- लाडली ई-संवाद ऐप बनाया गया.

- जरूरत पड़ने पर बेटियां सीधे मुझसे संवाद कर सकेंगी.

- डाॅक्टर बनने में बड़े और प्राइवेट मेडिकल काॅलेज में 8 लाख रुपए तक की फीस सरकार भरेगी.

- 12 वीं पास कर काॅलेज में जाने वाली लाडली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि, लाडली लक्ष्मी बच्चियों के कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में सरकार 25 हजार रुपये देगी. वहीं, कॉलेजों की फीस भी सरकार भरेगी. लाड़लियों के लिए अच्छा काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. (CM shivraj singh chauhan lanch ladli laxmi yojana 2.0)

CM shivraj singh chouhan
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच

अपनी मां को किया याद: सीएम ने कहा आज मदर्स डे है. मां को कभी मत भूलना क्योंकि, मां के कारण ही अस्तित्व है. सीएम ने कहा मुझे अपनी मां की याद आ रही है. वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी मां होती है. मैंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था. इस दौरान लाडली लक्ष्मी से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि, अपनी मां और पिता की इज्जत और सम्मान करना. आज लाडली लक्ष्मी उत्सव है. मुख्यमंत्री ने कहा आज से प्रदेश में 42 लाख 14 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं. मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटियों खूब पढ़ना और कुछ करके इतिहास रचना. आज वह दिन आ गया कि मां बाप कहेंगे कि, बेटा हो तो ठीक है नहीं तो बेटियां ही हमारी लाडली है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउन्ड, भोपाल से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ #MPKiLadli https://t.co/81bZoVxopj

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार 'लाड़ली लक्ष्मी' किताब का विमोचन किया। ये किताब लाड़लियों की सफलता की कहानी कह रही है। आप भी लिंक पर क्लिक करके किताब पढ़ सकते हैं।
    👇 https://t.co/2Bvk9TpvJg#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/PMANMmhIKL

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम बोले मेरी जिंदगी सफल हो गई: राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, मेरी लाडली बेटियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है. तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है. सीएम ने लक्ष्मी उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को पुरस्कृत भी किया. सीएम ने लाडली लक्ष्मी गीत, सफलता की कहानियों की किताब का विमोचन करते हुए कहा कि, प्रदेश में हर साल 2 से 12 मई तक प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम मनाया जाएगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0' के शुभारंभ के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/T4AVO6zO2r

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मेरी बेटियों सचमुच में आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है: CM#MPKiLadli #ShivrajKiladli pic.twitter.com/I0dgZ9V91A

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम की बड़ी बातें

- लाडलियों का होगा सम्मान.

- एक भी नहीं होगा बाल विवाह.

- स्कूल में लाड़कियों का शत प्रतिशत होगा प्रवेश.

- कोई लाडली नहीं होगी कुपोषित.

- मप्र में नहीं घटित होगा बालिका अपराध.

- ग्राम पंचायत को घोषित किया जाएगा लाडली लक्ष्मी पंचायत.

- लाडली ई-संवाद ऐप बनाया गया.

- जरूरत पड़ने पर बेटियां सीधे मुझसे संवाद कर सकेंगी.

- डाॅक्टर बनने में बड़े और प्राइवेट मेडिकल काॅलेज में 8 लाख रुपए तक की फीस सरकार भरेगी.

- 12 वीं पास कर काॅलेज में जाने वाली लाडली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.