ETV Bharat / city

MP Heavy Rain सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक, भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत - सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक

एमपी में मूसलाधार बारिश जारी है, इसी बीच अब बरसात के चलते लगातार हादसे भी सामने आ रहे हैं. आज भोपाल में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं सीहोर में एक ऑटो चालक अपने ऑटो के साथ नदी में बह गया. mp heavy rain

Sehore auto driver flowed into river
भोपाल पेड़ गिरने से युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:06 PM IST

भोपाल/सीहोर। मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके बाद अब सीहोर और भोपाल जिले में बरसात आफत बनकर आई है. दरअसल सीहोर और भोपाल से हादसे की खबर सामने आईं हैं, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. सीहोर में ऑटो और चालक दोनों नदी में बह गए, तो वहीं भोपाल में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. MP Heavy Rain

सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक

सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक: एक ऑटो चालक ऑटो सहित कर्बला पुल से नदी में बह गया, यह वही पुल है जहां 7 दिन पहले पटवारी- तहसीलदार कार सहित बहे थे. अभी तक नरेंद्र सिंह ठाकुर का पता नहीं चला है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक और घटना सामने आई जहां ऑटो चालक अपने ऑटो के साथ नदी में बह गया. Sehore auto driver flowed into river

भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत

सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली

भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत: राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. जगह-जगह जलभराव जैसी समस्याएं आ रही हैं, तो स्थानीय भी लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिर जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार, "मृतक की पहचान अकबर के रूप में हुई है, वह साउथ टीटी नगर निवासी है. अकबर बाइक के पास खड़ा था, तभी पेड़ की गिरने की वजह से हादसा हुआ." rain alert in bhopal, bhopal Youth dies due to falling tree

भोपाल/सीहोर। मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके बाद अब सीहोर और भोपाल जिले में बरसात आफत बनकर आई है. दरअसल सीहोर और भोपाल से हादसे की खबर सामने आईं हैं, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. सीहोर में ऑटो और चालक दोनों नदी में बह गए, तो वहीं भोपाल में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. MP Heavy Rain

सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक

सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक: एक ऑटो चालक ऑटो सहित कर्बला पुल से नदी में बह गया, यह वही पुल है जहां 7 दिन पहले पटवारी- तहसीलदार कार सहित बहे थे. अभी तक नरेंद्र सिंह ठाकुर का पता नहीं चला है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक और घटना सामने आई जहां ऑटो चालक अपने ऑटो के साथ नदी में बह गया. Sehore auto driver flowed into river

भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत

सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली

भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत: राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. जगह-जगह जलभराव जैसी समस्याएं आ रही हैं, तो स्थानीय भी लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिर जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार, "मृतक की पहचान अकबर के रूप में हुई है, वह साउथ टीटी नगर निवासी है. अकबर बाइक के पास खड़ा था, तभी पेड़ की गिरने की वजह से हादसा हुआ." rain alert in bhopal, bhopal Youth dies due to falling tree

Last Updated : Aug 22, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.