सीएम कमलनाथ ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल
छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी मुद्दों की बात नहीं फर्जी राष्ट्रवाद की बात करती है, जब किसानों और नौजवानो की बात होती है तो राष्ट्रवाद की बात करके पीएम लोगों को गुमराह करते हैं, वे आज तक नहीं बताते की सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई थी.
ये भी पढ़ेः छिंदवाड़ा में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3,353 जोड़ों की कराई गई शादी
छिंदवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन
सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिदंवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 3 हजार 353 जोड़ों ने सात फेरे लिए, एक साथ इतने जोड़ों की शादी होने के चलते इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, जिसका सर्टिफिकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम कमलनाथ को सौंपा है.
ये भी पढ़ेः CAA, NRC और NPR के मुद्दे पर दिग्विजय को मिला सीताराम येचुरी और शरद यादव का साथ
CAA पर शरद, सीताराम, दिग्विजय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश में CAA, NRC और NPR का विरोध कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अब कम्यूनिस्ट पार्टी और दूसरे दलों के नेताओं का भी साथ मिल गया है, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CAA, NRC और NPR का एकसाथ विरोध करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेः बीजेपी नेताओं के ISI जासूस बताने पर गुस्से में दिग्विजय सिंह, कहा- भेजूंगा मानहानि का नोटिस
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
भगवा आतंकवाद की साजिश करने और ISI का जासूस बताने को लेकर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में आप की सरकार है, मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. दिग्विजय ने इस मामले में मानहानि का दावा करने की भी धमकी दी है.
ये भी पढ़ेः दस हजार कृषक संगठनों से डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः केंद्रीय मंत्री
मुरैना में IFFCO की किसान संगोष्ठी
मुरैना में IFFCO द्वारा आयोजित किसान संगोष्ठी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कृषक संगठन बनाकर आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया. मंत्री ने किसानों को बताया कि तीन-तीन सौ किसानों का एक कृषक ग्रुप बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेः IIFA के टिकट पर सियासी घमासान, आदिवासी युवाओं को फ्री पास देने की मांग
बीजेपी ने IIFA अवार्ड आयोजन पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले IIFA अवार्ड पर सियासत गरमाई है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार पर पैसे की बर्बादी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आदिवासी युवाओं को फ्री में आईफा आयोजन के लिए टिकट देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेः पिछली सरकार का पाप है अतिथि विद्वानों की परेशानी, PSC के जरिए की जाएगी भर्तीः जीतू पटवारी
अतिथि विद्वानों के प्रदर्शन पर हरकत में आई सरकार
भोपाल में धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के प्रदर्शन पर सरकार लगातार घिरती जा रही है, महिला अतिथि विद्वान के मुंडन कराने के बाद सरकार हरकत में आई है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर में घोषणा करते हुए कहा कि अतिथि विद्वानों की भर्ती पीएससी के जरिए कराई गई परीक्षा के माध्यम से की जाएगी और उन्हें इस दौड़ में आगे रखने के लिए सरकार अतिरिक्त सुविधाएं भी देगी.
ये भी पढ़ेः कांग्रेस में नहीं कोई विवाद, अपने गिरेबान में झांकें शिवराजः विजयलक्ष्मी साधौ
आयुष मंत्री ने शिवराज सिंह पर कसा तंज
प्रदेश की आयुष मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने टीकमगढ़ में नवीन आयुष भवन का लोकार्पण किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच चल रही तकरार पर कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है, लेकिन शिवराज सिंह अपने गिरेबां में झांके, मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो घोषणाएं की थी वो आज तक पूरी नहीं की.
ये भी पढ़ेः महाकाल की शरण में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भस्म आरती में हुए शामिल
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. मुख्यमंत्री महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दूसरी बार बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ेः शिवराज सरकार के 30 नगर परिषद को फिर से ग्राम पंचायत में बदलने की तैयारी
विधायक के आरोप पर मंत्री ने जताई नाराजगी
बसपा विधायक रामबाई ने सहकारिता बैंक के कंप्यूटर ऑपरेटरों के मामले में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पर पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया था. उनके इस बायन पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रामबाई माफी मांगें नहीं तो वे उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे.
ये भी पढ़ेः IPS मीट के दौरान हादसा, बड़ी झील में गिरी अधिकारियों की बोट
IPS मीट के दौरान टला बड़ा हादसा
भोपाल में आयोजित IPS मीट में आईपीएस ऑफिसर्स के लिए बोटिंग का आयोजन किया गया था, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां आईपीएस ऑफिसर्स ड्रैगन बोट रेस के दौरान एक बोट पलट गई. हालांकि, लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से सभी अधिकारी सुरक्षित रहे. बोट में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी सहित बड़े अधिकारी बैठे हुए थे.
ये भी पढ़ेः रफ्तार का कहर ! दो बाइक आपस में टकराईं, 2 की मौत, 2 घायल
दो अलग-अलग हादसों में पांच की मौत
प्रदेश में आज दो अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, सीधी में चूना खदान धंसने से तीन महिला कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं तो वहीं गुना जिले के चाचौड़ा में बाइकों की भिड़त में दो लोगों की मौत हो गई.