एमपी में शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट के आदेश
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला. कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करवाने के दिए आदेश. कोर्ट ने बहुमत परीक्षण की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के भी दिए आदेश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट के आदेश
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शिवराज ने किया स्वागत
शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, शुक्रवार को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सीहोर के पास होटल में ठहरे बीजेपी के सभी विधायकों ने भी सत्यमेव जयते के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूर्व सीएम शिवराज ने किया स्वागत, कहा- हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी
गोपाल भार्गव ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, इस फैसले से एक बार फिर न्यायिक व्यवस्थाएं मजबूत हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है.
'सुप्रीम' फैसले से गदगद गोपाल भार्गव, कहा- करते हैं फैसले का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीसी शर्मा का बयान
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीसी शर्मा ने कहा, फ्लोर टेस्ट में भी बरकरार रहेगी कमलनाथ सरकार की सत्ता. बेंगलुरु में 16 विधायकों को पीसी शर्मा ने कहा कि, वो भी आएंगे और सरकार का साथ भी देंगे. पीसी शर्मा ने कहा कि, सुरक्षित है कमलनाथ की सरकार.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले पीसी शर्मा, बरकरार रहेगी कमलनाथ सरकार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, सत्य की जीत हुई, अब तक सरकार कोरोना का रोना रो रही थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद ये सरकार कुछ ही घंटे की रह गई है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा,कहा- सत्य की जीत हुई
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मंत्री सुखदेव पांसे
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि, वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, साथ ही कांग्रेस सरकार के बहुमत हासिल करने का भी जताया भरोसा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मंत्री सुखदेव पांसे, कहा- बहुमत परीक्षण के लिए तैयार
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जाते-जाते ला एंड ऑर्डर चलाकर भारी भरकम कमाई करने में लगी है सरकार. दिग्विजय सिंह को बताया स्टंटबाज नेता.
दिग्विजय को फिर स्टंटबाज बोल गए विजयवर्गीय, कहा- फावड़े से पैसा खींचने में लगी है सरकार
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बेतुका बयान
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित की गई विधानसभा पर अजीबो--गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, विधानसभा में ज्यादा विधायक होते हैं, इसलिए कोरोना का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन विधायक दल की बैठक में कम लोग होने से कोरोना का खतरा नहीं रहता.
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बेतुका बयान, विधायक दल की बैठक में नहीं हैं कोरोना का खतरा