भोपाल। देश-प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है, संक्रमण की रफ्तार ने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को इस संबंध में विभाग की एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें राजधानी सहित प्रदेश के आंकड़ों को लेकर से विस्तृत चर्चा की जाएगी. (mp corona update) (mp corona fourth wave)
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) April 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 23 अप्रैल 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/pIOXY2Mw6R
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) April 23, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 23 अप्रैल 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/pIOXY2Mw6RCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) April 23, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 23 अप्रैल 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/pIOXY2Mw6R
कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा: बढ़ते संकट को देखते हुए पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं, वहीं इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो कोरोना के आंकड़े पेश किए हैं वह डराने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2593 मामले सामने आए हैं, इस दौरान 44 लोगों मौत भी हुई है.
भारत ने रद्द किए चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा: भारत ने चीन के नागरिकों को जारी किया टूरिस्ट वीजा रद्द कर दिया है हालांकि, चीन को लोगों बिजनेस, एम्लॉयमेंट, ऑफिशियल वीजा दिया जा रहा है. दरअसल, 20,000 से अधिक भारतीय छात्र कोरोना के चलते चीन से लौट आए थे, उन्हें अब तक वापस चीन लौटने की अनुमति नहीं दी गई है.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,873 हुई
प्रदेश में कोरोना के हाल: 24 घंटे में एमपी में कुल 21 नए मामले मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 5 और शिवपुरी में 4 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा राजधानी भोपाल और रायसेन से 3-3 मरीज मिले हैं. अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रफ्तार को रोकने के प्रयास कर रहा है, साथ ही बच्चों और बड़ों को बूस्टर डोज लगाने की बात कह रहा है.
26 दिन बाद 20 के ऊपर पहुंचा आंकड़ा: मप्र स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 26 दिन बाद मरीजों की संख्या 20 से ऊपर पहुंची है, इसके पहले 28 मार्च को प्रदेश में छह जिलों में 18 मरीज मिले थे, ऐसे में अब पूरे प्रदेश में कुल 70 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं. तीन दिन पहले यह संख्या 50 के नीचे थी, इसमें सबसे ज्यादा 24 मरीज इंदौर में है, इसके बाद भोपाल में 9, शिवपुरी में 7 और रायसेन में 6 एक्टिव केस हैं.