भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार सरकार की असफलता को ढकने का प्रयास है, कांग्रेस ने कहा कि कोरोना इफेक्ट इतना रहा कि स्वास्थ्य मंत्री और दो राज्य मंत्री को हटा दिया गए हैं.
इंजन बदलने का समय लेकिन डिब्बे बदले जा रहे
कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमपी की कांग्रेस सरकार को गिराने के दौरान खरीद फरोख्त हुई थी, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी आखिरी किस्त का पेमेंट मिल गया है, उसी के लिए उन्हें यह मंत्री पद मिला है, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में स्वास्थ्य मंत्री और दो राज्यमंत्री को हटाकर सरकार ने असफलता को स्वीकार किया है.
'नाथ' की शिवराज को 6वीं चिट्ठी, सरकारी नौकरी में आयु सीमा में मिले 2 वर्ष की छूट
भाजपा सरकार रही फेल कोरोना के दौरान हुईं लाखों मौतें, छुपाए आंकड़े
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में असफल रही है, इसलिए लाखों लोगों की मौत हुई, उन्होंने कहा कि सरकार ने मौत के आंकड़े भी छुपाए, अब वैक्सीन नहीं मिल रही है, इस व्यवस्था ने उजागर कर दिया है कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही है, और असफलता को ढकने का प्रयास इस मंत्रिमंडल के विस्तार के जरिए किया जा रहा है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब तो इंजन बदलने का समय है और डिब्बे बदले जा रहे हैं.