भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी मीडिया टीम को मजबूत करने में जुटी हुई है, सभी प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहने के साथ विभिन्न मंचों पर कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखने की हिदायत दी गई है. राज्य में कांग्रेस ने भाजपा और उसकी सरकार को घेरने की खास रणनीति बनाई है, इसके लिए उसने बीते दिनों अपनी मीडिया टीम में भी बड़ा बदलाव किया था. पिछले दिनों कांग्रेस का पक्ष रखने की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है इस पर पार्टी की खास नजर है. इसी के चलते पार्टी ने प्रवक्ताओं की कार्यशैली का अध्ययन कर रिपोर्ट बनाई और उन्हें इस से अवगत कराया गया है.
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहने का संदेश: पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रवक्ताओं की स्थिति को लेकर बनाई गई रिपोर्ट उनके सामने रखी गई. इतना ही नहीं सभी प्रवक्ताओं से कहा गया है कि वे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर भी सक्रिय रहें और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उसे साझा भी करें. आगामी दिनों में फिर प्रवक्ताओं के काम की समीक्षा होगी और कमजोर लोगों को अगर टीम से बाहर भी कर दिया जाए तो अचरज नहीं होना चाहिए.
पार्टी ने मीडिया टीम में बदलाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मॉनिर्ंग ब्रीफिंग की शुरूआत की थी. इसके जरिये पार्टी के नेताओं ने भाजपा और सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश की थी.(Congress Mission 2023)
(Congress emphasis on strengthening the media team)