ETV Bharat / city

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित, खंडवा से दिग्विजय सिंह के करीबी राजनारायण सिंह पूर्णी को मिला टिकिट - खंडवा से राजनारायण सिंह पूर्णी को मिला टिकिट

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूर्णी का नाम घोषित किया गया है. इसके अलावा जोबट और रैगांव विधानसभा सीट से महेश पटेल और कल्पना वर्मा को टिकिट दिया गया है. पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर का नाम पहले ही तय हो चुका है.

mp-by-election-congress-declares-candidates
उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 9:17 PM IST

भोपाल। 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूर्णी का नाम घोषित किया गया है. इसके अलावा जोबट और रैगांव विधानसभा सीट से महेश पटेल और कल्पना वर्मा को टिकिट दिया गया है. खास बात यह है कि उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस दिग्विजय सिंह पर ज्यादा डिपेंडेंट दिखाई दी. जो टिकिट फाइनल हुए हैं उन सभी उम्मीदवारों सहित राजनारायण सिंह पूर्णी को भी दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. उपचुनाव के लिए बीजेपी नवरात्रों में अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी.

कौन कहां से उम्मीदवार

खंडवा (लोकसभा)- राज नारायण सिंह पूर्णी

जोबट - महेश पटेल

रैगांव - कल्पना वर्मा

पृथ्वीपुर - नितेंद्र सिंह राठौर

खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए राजनारायण सिंह को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. राजनारायण मांधाता सीट से विधायक भी रह चुके हैं. आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. कांग्रेस ने रैगांव विधानसभा सीट से कल्‍पना वर्मा को टिकट दिया है जबकि जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल उसके प्रत्‍याशी होंगे. मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद खाली है इसी तरह पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद खाली हुई है. इनमें जोबट (एससी) और पृथ्वीपुर (सामान्य) सीट है. रैगांव (एससी)विधानसभा सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद खाली हुई है.

टिकट तो मिल गई, अब जीत के लिए चाहिए आशीर्वाद

69 वर्षीय ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जो दो बार मान्धाता (पूर्व में निमाड़खेड़ी ) विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे पहली बार सन 1985 में विधायक चुने गए और इसके बाद 1998 में उन्हें इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया. हाल ही के मान्धाता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने उनके पुत्र उत्तमपाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद मंगलवार शाम को राजनारायण सिंह दादाजी दरबार पहुंचे. यहां संत श्री धुनीवाले दादाजी और छोटे दादाजी महाराज की समाधी पर मत्था टेका.

कांग्रेस ने मारी बाजी, राजनारायण बने उम्मीदवार, जीत का दावा

बीजेपी गुरूवार को घोषित करेगी अपने उम्मीदवार

खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (MP BY Election) के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान गुरुवार सुबह तक कर देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नवरात्रि आ रही हैं. नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही नामांकन भरे जाएंगे. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी हैं, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं और न कोई गुटबाजी है. चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है. विकास और जनकल्याण के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.

बीजेपी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द ही नाम भी घोषित हो जाएंगे. बीजेपी वंशवाद परिवारवाद के दूर रहकर टिकट का चयन करती है. पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं और न कोई गुटबाजी है. पार्टी का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है. केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम फाइनल करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है. बीजेपी जनता के बीच में ही काम करती है. प्रदेश की सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. कोरोना संकट के बाद भी कठिन परिस्थितियों में विकास कार्य रुकने नहीं दिए. इसी विकास और जनकल्याण को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी.

जानें कौन हैं कांग्रेस का सियासी गणित

खंडवा- मांधाता विधानसभा के तीन बार विधायक रह चुके ठाकुर राज नारायण सिंह पूर्णी पर कांग्रेस ने दांव लगा दिया है. राजनारायण 1985 से 90 तक फिर 1998 से लेकर 2008 तक लगातार मांधाता क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के खास माने जाने राजनारायण की राजपूत और गुर्जर समाज में खासी पकड़ मानी जाती है. हालांकि अरुण यादव से राजनारायण के रिश्ते बहुत सहज नहीं रहे हैं. मांधाता विधानसभा उपचुनाव 2020 में इनके पुत्र उत्तम पाल सिंह ने चुनाव लड़ा था, जो अरुण यादव और उनके समर्थकों के विरोध के कारण हार गए थे.

रैगांव - 2018 में कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही कल्पना वर्मा पर कांग्रेस ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कल्पना वर्मा मैथमेटिक्स से एमएससी हैं. सतना जिला पंचायत वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, वर्ष 2018 में कल्पना वर्मा रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रही हैं, वर्ष 2018 में रैगाँव विधानसभा से भाजपा दिवंगत विधायक जुगुल किशोर बागरी ने कांग्रेस की कल्पना वर्मा को 17421 वोटों से हराया था. कल्पना को रैगांव में कांग्रेस का लोकप्रिय चेहरा माना जाता है, वो चौधरी समाज से आती हैं उन्हें कमलनाथ समर्थित माना जाता है. बताया जाता है कि कमलनाथ ने पहले ही कल्पना को चुनावी तैयारी के संकेत दे दिए थे.

पृथ्वीपुर - कांग्रेस उम्मीदवार नितेंद्र सिंह राठौर को राजनीति पिता से विरासत में मिली. नितेंद्र को पिता बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर उन्हें अपने पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने दी है. इसी तरह बृजेन्द्र सिंह राठौर को भी अपने पिता से राजनीति विरासत में मिली थी. बृजेन्द्र सिंह राठौर के पिता अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे.

महेश पटेल (रावत) - वर्तमान में अलीराजपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. महेश पटेल की पत्नी और भाई भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके भाई अलीराजपुर 191 विधानसभा से वर्तमान विधायक है जबकि पत्नी सेना पटेल अलीराजपुर जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.

भोपाल। 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूर्णी का नाम घोषित किया गया है. इसके अलावा जोबट और रैगांव विधानसभा सीट से महेश पटेल और कल्पना वर्मा को टिकिट दिया गया है. खास बात यह है कि उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस दिग्विजय सिंह पर ज्यादा डिपेंडेंट दिखाई दी. जो टिकिट फाइनल हुए हैं उन सभी उम्मीदवारों सहित राजनारायण सिंह पूर्णी को भी दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. उपचुनाव के लिए बीजेपी नवरात्रों में अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी.

कौन कहां से उम्मीदवार

खंडवा (लोकसभा)- राज नारायण सिंह पूर्णी

जोबट - महेश पटेल

रैगांव - कल्पना वर्मा

पृथ्वीपुर - नितेंद्र सिंह राठौर

खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए राजनारायण सिंह को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. राजनारायण मांधाता सीट से विधायक भी रह चुके हैं. आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. कांग्रेस ने रैगांव विधानसभा सीट से कल्‍पना वर्मा को टिकट दिया है जबकि जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल उसके प्रत्‍याशी होंगे. मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद खाली है इसी तरह पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद खाली हुई है. इनमें जोबट (एससी) और पृथ्वीपुर (सामान्य) सीट है. रैगांव (एससी)विधानसभा सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद खाली हुई है.

टिकट तो मिल गई, अब जीत के लिए चाहिए आशीर्वाद

69 वर्षीय ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जो दो बार मान्धाता (पूर्व में निमाड़खेड़ी ) विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे पहली बार सन 1985 में विधायक चुने गए और इसके बाद 1998 में उन्हें इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया. हाल ही के मान्धाता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने उनके पुत्र उत्तमपाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद मंगलवार शाम को राजनारायण सिंह दादाजी दरबार पहुंचे. यहां संत श्री धुनीवाले दादाजी और छोटे दादाजी महाराज की समाधी पर मत्था टेका.

कांग्रेस ने मारी बाजी, राजनारायण बने उम्मीदवार, जीत का दावा

बीजेपी गुरूवार को घोषित करेगी अपने उम्मीदवार

खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (MP BY Election) के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान गुरुवार सुबह तक कर देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नवरात्रि आ रही हैं. नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही नामांकन भरे जाएंगे. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी हैं, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं और न कोई गुटबाजी है. चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है. विकास और जनकल्याण के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.

बीजेपी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द ही नाम भी घोषित हो जाएंगे. बीजेपी वंशवाद परिवारवाद के दूर रहकर टिकट का चयन करती है. पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं और न कोई गुटबाजी है. पार्टी का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है. केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम फाइनल करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है. बीजेपी जनता के बीच में ही काम करती है. प्रदेश की सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. कोरोना संकट के बाद भी कठिन परिस्थितियों में विकास कार्य रुकने नहीं दिए. इसी विकास और जनकल्याण को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी.

जानें कौन हैं कांग्रेस का सियासी गणित

खंडवा- मांधाता विधानसभा के तीन बार विधायक रह चुके ठाकुर राज नारायण सिंह पूर्णी पर कांग्रेस ने दांव लगा दिया है. राजनारायण 1985 से 90 तक फिर 1998 से लेकर 2008 तक लगातार मांधाता क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के खास माने जाने राजनारायण की राजपूत और गुर्जर समाज में खासी पकड़ मानी जाती है. हालांकि अरुण यादव से राजनारायण के रिश्ते बहुत सहज नहीं रहे हैं. मांधाता विधानसभा उपचुनाव 2020 में इनके पुत्र उत्तम पाल सिंह ने चुनाव लड़ा था, जो अरुण यादव और उनके समर्थकों के विरोध के कारण हार गए थे.

रैगांव - 2018 में कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही कल्पना वर्मा पर कांग्रेस ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कल्पना वर्मा मैथमेटिक्स से एमएससी हैं. सतना जिला पंचायत वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, वर्ष 2018 में कल्पना वर्मा रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रही हैं, वर्ष 2018 में रैगाँव विधानसभा से भाजपा दिवंगत विधायक जुगुल किशोर बागरी ने कांग्रेस की कल्पना वर्मा को 17421 वोटों से हराया था. कल्पना को रैगांव में कांग्रेस का लोकप्रिय चेहरा माना जाता है, वो चौधरी समाज से आती हैं उन्हें कमलनाथ समर्थित माना जाता है. बताया जाता है कि कमलनाथ ने पहले ही कल्पना को चुनावी तैयारी के संकेत दे दिए थे.

पृथ्वीपुर - कांग्रेस उम्मीदवार नितेंद्र सिंह राठौर को राजनीति पिता से विरासत में मिली. नितेंद्र को पिता बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर उन्हें अपने पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने दी है. इसी तरह बृजेन्द्र सिंह राठौर को भी अपने पिता से राजनीति विरासत में मिली थी. बृजेन्द्र सिंह राठौर के पिता अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे.

महेश पटेल (रावत) - वर्तमान में अलीराजपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. महेश पटेल की पत्नी और भाई भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके भाई अलीराजपुर 191 विधानसभा से वर्तमान विधायक है जबकि पत्नी सेना पटेल अलीराजपुर जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.