भोपाल। मध्यप्रदेश में बीएसपी के दोनों ने विधायकों ने संजीव सिंह और रामबाई ने कहा कि मध्यप्रदेश में वह कमलनाथ सरकार के साथ है. भिंड से बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कहा कि कमनलाथ सरकार स्थिर है और बीजेपी के दो विधायकों के समर्थन के बाद से तो और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.
संजीव सिंह ने कहा कि बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार गिराने की धमकी दे रही थी. ऐसे वोटिंग के जरिए कमलनाथ सरकार ने अपनी ताकत दिखा दी है कि उनकी सरकार स्थिर है. कांग्रेस ने यह रणनीति पहले से ही बना ली थी. बीजेपी ही फ्लोर टेस्ट की धमकी दे रही थी. लेकिन जब वोटिंग हुई तो उनके ही दो विधायक कमलनाथ सरकार के पक्ष में आ गए.
बीएसपी की दूसरी विधायक रामबाई ने कहा कि हम पूरी तरह से कमलनाथ सरकार के साथ है. उन्होंने कहा हमें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि कोन विधायक सरकार के खिलाफ. लेकिन बीएसपी पूरी तरह से कमलनाथ सरकार के साथ है. रामबाई ने कहा बीजेपी सिर्फ सरकार गिराने की धमकी दे रही है. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.